Utility News
अगर मकान बनाने के लिए आप Low Interest रेट पर झटपट लोन लेने के लिए बैंक खोज रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इन 5 बैंकों में आपकी समस्या हो सकती है।
देश की सबसे बड़े प्राइवेट कर्जदाता के रूप में पहचान रखने वाली एचडीएफसी बैंक प्रति वर्ष 9.4 प्रतिशत से 9.95% तक होम लोन इंटरेस्ट रेट का ऑफर करता है।
भारतीय स्टेट बैंक 9.15 से 9.75% के बीच ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है। यह कर्जदारों के सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। ये दरें 1 मई 2023 से लागू की गईं हैं।
प्राइवेट कर्जदाता बैंक आईसीआईसीआई की वर्ष 2024 की होम लोन ब्याज रेट 9.4 % से लेकर 10.05 % तक है।
प्राइवेट कर्जदाता कोटक महिंद्रा बैंक से 2024 में वेतनभोगी कर्जदार 8.7 % पर गृह ऋण प्राप्त कर सकते हैं, जबकि स्व-रोज़गार उधारकर्ताओं को 8.75 % पर लोन मिल सकता है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सिबिल स्कोर, लोन और फैक्टर लाइक टेन्योर के आधार पर 9.4 से 11.6 % तक की ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है।