Utility News

ये हैं सबसे Low Interest रेट पर Home Loan देने वाले 5 बैंक

Image credits: Social Media

कहां मिलता है कम ब्याज दर पर झटपट लोन?

अगर  मकान बनाने के लिए आप  Low Interest रेट पर झटपट लोन लेने के लिए बैंक खोज रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।  इन 5 बैंकों में आपकी समस्या हो सकती है।

Image credits: Social Media

1. HDFC BANK

देश की सबसे बड़े प्राइवेट कर्जदाता के रूप में पहचान रखने वाली एचडीएफसी बैंक प्रति वर्ष 9.4 प्रतिशत से 9.95% तक होम लोन इंटरेस्ट रेट का ऑफर करता है। 

Image credits: Social Media

2. State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक 9.15 से 9.75% के बीच ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है। यह कर्जदारों के सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। ये दरें 1 मई 2023 से लागू की गईं हैं।

Image credits: Social Media

3. ICICI Bank

प्राइवेट कर्जदाता बैंक आईसीआईसीआई की वर्ष 2024 की होम लोन ब्याज रेट 9.4 % से लेकर 10.05 % तक है। 

Image credits: Social Media

4. Kotak Mahindra Bank

प्राइवेट कर्जदाता कोटक महिंद्रा बैंक से 2024 में वेतनभोगी कर्जदार 8.7 % पर गृह ऋण प्राप्त कर सकते हैं, जबकि स्व-रोज़गार उधारकर्ताओं को 8.75 % पर लोन मिल सकता है।

Image credits: Social Media

5. Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सिबिल स्कोर, लोन और फैक्टर लाइक टेन्योर के आधार पर 9.4 से 11.6 %  तक की ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है।

 

 

Image credits: Social Media
Find Next One