Independence Day 2024: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान रोकने के क्या नियम?
Image credits: freepik
इन नियमों का करना चाहिए पालन
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को रोकने के लिए राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 की धारा 2 के स्पष्टीकरण 4 के किन नियमों का पालन करना चाहिए। जानते हैं उनके बारे में
Image credits: Getty
निजी अंत्येष्टि को लपेटने में यूज नहीं
राष्ट्रीय ध्वज का यूज निजी अंत्येष्टि को लपेटने या किसी भी चीज़ को लपेटने के लिए नहीं किया जाएगा।
Image credits: Getty
कमर के नीचे पहनावे के हिस्से में प्रदर्शन नहीं
तिरंगे को किसी भी पोशाक, वर्दी या पहनावे के कमर के नीचे वाले हिस्से में चित्रित नहीं किया जाएगा। कुशन, रूमाल, नैपकिन, अंतःवस्त्र या किसी कपड़े में कढ़ाई नहीं की जाएगी।
Image credits: Getty
लेखन प्रॉसेस में यूज नहीं
राष्ट्रीय ध्वज का किसी भी तरह की लेखन प्रक्रिया प्रक्रिया में यूज नहीं किया जाना चाहिए।
Image credits: Getty
वस्तुओं को लपेटे नहीं
राष्ट्रीय ध्वज का यूज वस्तुओं को लपेटने, प्राप्त करने या वितरित करने के लिए नहीं किया जाएगा।
Image credits: Getty
तिरंगे से मत ढकें वाहन
राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग किसी व्हीकल के साइड, फ्रंट या बैक को ढकने के लिए नहीं किया जाना चािहए।