Utility News
Instagram ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 18 साल से कम उम्र के किशोरों के अकाउंट को डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट कर दिया है। जानें नई सेटिंग्स और फीचर्स के बारे में।
इंस्टाग्राम ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। अब 18 साल से कम उम्र के सभी यूजर्स के अकाउंट डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट होंगे।
मतलब बिना अनुमति के कोई भी उनकी पोस्ट नहीं देख सकेगा और न ही उनसे बातचीत कर सकेगा। यह फीचर किशोरों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सुरक्षित रखने के लिए तैयार किया गया है।
टीनएजर्स के लिए मेटा ने इंस्टाग्राम को और सिक्योर करने के लिए ये चेंजेज किए हैं। अब किशोरों के अकाउंट्स पर फ़ॉलोअर को एप्रूवल लेना होगा,जिससे केवल एप्रूव्ड लोग ही पोस्ट देख सकेंगे।
इंस्टाग्राम के अन्य सिक्योरिटी फीचर्स में संदेशों पर कड़ा बैन शामिल है, जिससे केवल वे ही मैसेज कर सकते हैं, जिन्हें आप पहले से फ़ॉलो करते हैं। सेंसटिव कांटेंट भी बैन लगेगा।
टीनएजर्स निगेटिव या अनुचित कांटेंट से दूर रखने की भी व्यवस्था की गई है। किशोरों को अब परडे 60 मिनट बाद ऐप से बाहर निकलने के लिए रिमाइंडर भी मिलेगा।
इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक स्लीप मोड चालू रहेगा, जिससे सूचनाएं बंद हो जाएंगी और सीधे मैसेज पर ऑटो-रिप्लाई भेजा जाएगा।
मेटा ने यह भी कहा है कि 16 साल से कम उम्र के किशोरों के लिए ये सेटिंग्स डिफ़ॉल्ट रूप से लागू होंगी और माता-पिता इन पर निगरानी रख सकेंगे।
17 और 18 साल के किशोर अपनी सेटिंग्स में कुछ बदलाव कर सकते हैं, लेकिन 16 साल से कम उम्र के बच्चों को बदलाव करने के लिए माता-पिता की परमीशन की ज़रूरत होगी।