Utility News

iPhone की 10 खास बातें, जानें पहली डिवाइस कब आई, क्‍या थे फीचर?

Image credits: our own

1. स्टीव जॉब्स ने की शुरूआत

स्टीव जॉब्स ने iPhone की शुरुआत की। उनकी सोच थी कि दुनिया के पास ऐसा इंस्ट्रूमेंट हो जो न केवल एक फोन हो, बल्कि कंप्यूटर, म्यूजिक प्लेयर और इंटरनेट ब्राउजर से भी लैस हो। 

Image credits: Pixabay

3. पहले iPhone में ही आया टचस्क्रीन फीचर

लॉन्च किए गए पहले iPhone में सिर्फ 4GB या 8GB की स्टोरेज थी। सिर्फ 2 मेगापिक्सल का कैमरा था। उसका टचस्क्रीन फीचर सबके लिए यूनिक था।

Image credits: Pixabay

4. साइलेंट रेवोल्यूशन

iPhone की लॉन्चिंग एक साइलेंट रेवोल्यूशन थी। 29 जून 2007 को मार्केट में आने के बाद iPhone लोगों को पसंद आया और यह डिवाइस अब एक ग्लोबल आइकॉन बन चुका है।
 

Image credits: Pixabay

5. सिरी

iPhone ने 2011 में सिरी को पेश किया, जो एक वर्चुअल असिस्टेंट है। सिरी न केवल आपके सवालों का जवाब देती है, बल्कि आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Image credits: Twitter

6. iPhone की सिक्योरिटी

iPhone अपनी सुरक्षा और गोपनीयता के लिए जाना जाता है। Apple कस्‍टमर्स के डेटा की सुरक्षा पर जोर देती रही है। iPhone में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस ID जैसी तकनीकें इसे मजबूत बनाती हैं।

Image credits: our own

7. हर iPhone का अनूठा IMEI नंबर

हर iPhone में एक अनोखा IMEI नंबर होता है, जो उसे दुनिया के हर दूसरे फोन से अलग बनाता है। खोने पर आपका फोन आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

Image credits: our own

8. ऐप स्टोर की क्रांति

iPhone ने ऐप स्टोर के जरिए एक नया इकोसिस्टम बनाया, जहाँ डेवलपर्स अपने ऐप्स बेच सकते हैं और उपभोक्ता उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। आज ऐप स्टोर में लाखों ऐप्स उपलब्ध हैं
 

Image credits: our own

9. iPhone का कैमरा

iPhone का कैमरा प्रमुख खासियतों में से एक रहा है। हर नए मॉडल के साथ कैमरा बेहतर होता जा रहा है। iPhone ने प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के मानकों को बदल दिया है। 

Image credits: i stock

10. दुनिया भर में बिकी 2.2 अरब यूनिट्स

दुनिया भर में अब तक आईफोन की 2.2 अरब से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। अब यह सिर्फ एक फोन नहीं रह गया है, बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है। 

Image credits: i stock
Find Next One