Utility News
Apple कंपनी के फोन और आइपैड की दुनिया दीवानी है। इन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है पर आजकल ज्यादातर लोगों के पास आइफोन मिल जाएगा।
ज्यादातर लोगों को लगता है,एप्पल के iPhone सबसे महंगे होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एप्पल कंपनी की ऐसे कई सामान हैं जिन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है।
Apple Pro Stand की कीमत में आप फोन ले लेंगे। ये 83,418 रुपए के आता है। ये एक तरह से एप्पल मेटल स्टैंड है तो डिस्प्ले लगाने के काम आता है।
Apple Mac Pro Wheels Kit मैक में यूज होती है। ये चार छल्ले 60 हजार रुपए के हैं। जिसे खरीदने से पहले लोग कई बार सोचते हैं।
एप्पल डिवाइस को साफ करने के लिए स्पेशल Apple polishing cloth आता है। जिसकी कीमत 2000 रुपए है। इसे 2012 में iphone-6,Mac जैसी डिवाइस को साफ किया जाता है।
Apple Mac Pro Wheels Kit मैक में यूज होती है। ये चार छल्ले 60 हजार रुपए के हैं। जिसे खरीदने से पहले लोग कई बार सोचते हैं।
iPad Pro के Apple Magic Keyboard की कीमत 30 हजार के आसपास बैठती है। ये आइपैड से जुड़ा होता है। ये एप्पल के सबसे पॉपुलर प्रोडेक्ट में से एक है।
Apple Watch Hermès काफी महंगी आती है। ये कंपनी का लग्जरी प्रोडेक्ट है। जिसकी कीमत 45 हजार के आसपास है। इसे भी खूब पसंद किया जाता है।