Utility News
डेम्पो इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक (executive director) पल्लवी डेम्पो भाजपा के गोवा चुनाव इतिहास में पहली महिला कैंडिडेट हैं। भाजपा ने उन्हें दक्षिण गोवा से उम्मीदवार बनाया है।
आज उनके क्षेत्र में मतदान हो रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज में इस इग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की संपत्ति के आगे कहीं नहीं टिकते हैं। उनकी संपत्ति 1300 करोड़ से ज्यादा है।
गोवा की एक उद्यमी और शिक्षाविद् पल्लवी डेम्पो के पास MIT, पुणे से केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री और व्यवसाय प्रबंधन (MBA) में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है।
49 वर्षीया पल्लवी डेंपो अपने कार्यकारी निदेशक के रूप में डेम्पो इंडस्ट्रीज की मीडिया और रियल एस्टेट शाखा की देखरेख करती हैं।
पल्लवी डेम्पो के पति श्रीनिवास डेम्पो एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन हैं, जो गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (GCCI) के प्रमुख हैं।
डेम्पो परिवार ने लड़कियों को बिजिनेस ट्रेनिंग के लिए ग्रामीण स्कूल दत्तक ग्रहण कार्यक्रम के तहत सरकारी उच्च विद्यालयों को गोद लिया है।
पल्लवी डेम्पो इंडो-जर्मन एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी की अध्यक्ष हैं, जो जर्मनी और गोवा के बीच सांस्कृतिक संवर्धन में योगदान देती हैं।
वह मोडा गोवा फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं, जो वेंडेल रॉड्रिक्स द्वारा शुरू किया गया एक फैशन-कपड़ा संग्रहालय है। वो 2012 से 2016 तक गोवा यूनिवर्सिटी के एकेडिम कांउसिल की मेंबर रही हैं।
पल्लवी डेम्पो गोवा कैंसर सोसायटी की प्रबंध समिति का भी हिस्सा हैं और अखिल भारतीय प्रबंधन संघ की महिला परिषद - एआईएमए एस्पायर की कोर समिति में भी कार्य करती हैं।