Utility News

इस देश में 9 साल की लड़कियों की होगी शादी! कानून पर मचा बवाल

Image credits: x

इराक में नया विवादित बिल

इराक की संसद में एक विवादास्पद बिल पेश किया गया है, जिसमें 9 साल की बच्चियों की शादी को वैध बनाने की बात की गई है। इस बिल पर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Image credits: x

पर्सनल स्टेटस लॉ 1959 में प्रस्तावित बदलाव

इराक के पर्सनल स्टेटस लॉ 1959 में बदलाव का प्रस्ताव रखा गया है, जो लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र को 18 साल से घटाकर 9 साल कर देगा।
 

Image credits: x

महिलाओं का विरोध

इस बिल के खिलाफ इराक में महिलाओं ने जोरदार विरोध किया है। वे इसे लड़कियों के अधिकारों का गंभीर उल्लंघन मान रही हैं।

Image credits: x

मानवाधिकार संगठनों की चिंता

मानवाधिकार संगठनों ने इस बिल को लड़कियों की शिक्षा और उनकी स्वतंत्रता के लिए बड़ा खतरा बताया है।

Image credits: x

बिल के तहत क्या प्रावधान हैं?

इस बिल के अनुसार, 9 साल की लड़कियां 15 साल के लड़कों से शादी कर सकेंगी। 
 

Image credits: x

क्या कहती है यूनिसेफ की रिपोर्ट?

यूनिसेफ की रिपोर्ट बताती है कि इराक में 28% लड़कियों की शादी 18 साल से पहले हो जाती है। इस बिल के लागू होने पर यह संख्या और बढ़ सकती है।

Image credits: x

ह्यूमन राइट्स वॉच ने दिया ये रिएक्शन

ह्यूमन राइट्स वॉच की शोधकर्ता सारा सनबार का कहना है कि यह कानून पारित होने से इराक का सामाजिक विकास पीछे की ओर जाएगा।

Image credits: x

लड़कियों की आजादी पर खतरा

मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि इस बिल के पारित होने से लड़कियों की आजादी पर भी संकट खड़ा हो सकता है, जिससे उनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Image credits: x

हरीश साल्वे:अंबानी-टाटा से विनेश फोगाट तक...लड़े ये 9 हाईप्रोफाइल केस

स्वतंत्रता दिवस: हर घर तिंरगा सर्टिफिकेट कैसे बनाएं-डाउनलोड करें?

स्वतंत्रता दिवस: क्या है 'हर घर तिरंगा अभियान'? जानें अमेजिंग फैक्ट्स

अब घर बैठे अपडेट हो जाएगी FASTag Kyc, बस फाॅलों करने पड़ेंगे ये स्टेप