इस देश में 9 साल की लड़कियों की होगी शादी! कानून पर मचा बवाल
utility-news Aug 09 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:x
Hindi
इराक में नया विवादित बिल
इराक की संसद में एक विवादास्पद बिल पेश किया गया है, जिसमें 9 साल की बच्चियों की शादी को वैध बनाने की बात की गई है। इस बिल पर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
Image credits: x
Hindi
पर्सनल स्टेटस लॉ 1959 में प्रस्तावित बदलाव
इराक के पर्सनल स्टेटस लॉ 1959 में बदलाव का प्रस्ताव रखा गया है, जो लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र को 18 साल से घटाकर 9 साल कर देगा।
Image credits: x
Hindi
महिलाओं का विरोध
इस बिल के खिलाफ इराक में महिलाओं ने जोरदार विरोध किया है। वे इसे लड़कियों के अधिकारों का गंभीर उल्लंघन मान रही हैं।
Image credits: x
Hindi
मानवाधिकार संगठनों की चिंता
मानवाधिकार संगठनों ने इस बिल को लड़कियों की शिक्षा और उनकी स्वतंत्रता के लिए बड़ा खतरा बताया है।
Image credits: x
Hindi
बिल के तहत क्या प्रावधान हैं?
इस बिल के अनुसार, 9 साल की लड़कियां 15 साल के लड़कों से शादी कर सकेंगी।
Image credits: x
Hindi
क्या कहती है यूनिसेफ की रिपोर्ट?
यूनिसेफ की रिपोर्ट बताती है कि इराक में 28% लड़कियों की शादी 18 साल से पहले हो जाती है। इस बिल के लागू होने पर यह संख्या और बढ़ सकती है।
Image credits: x
Hindi
ह्यूमन राइट्स वॉच ने दिया ये रिएक्शन
ह्यूमन राइट्स वॉच की शोधकर्ता सारा सनबार का कहना है कि यह कानून पारित होने से इराक का सामाजिक विकास पीछे की ओर जाएगा।
Image credits: x
Hindi
लड़कियों की आजादी पर खतरा
मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि इस बिल के पारित होने से लड़कियों की आजादी पर भी संकट खड़ा हो सकता है, जिससे उनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।