Utility News
FASTag के नए नियम लागू हो गए हैं और KYC अपडेट 31 अक्टूबर तक अनिवार्य है। जानें कैसे घर बैठे FASTag KYC अपडेट करें और अपडेशन के दौरान आपको कौन-कौन सी जानकारी देनी होगी।
FASTag Rule में बदलाव चुके हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नए FASTag Rule को लागू भी कर दिया है। इसे फॉलो न करने वालों पर पेनॉल्टी लग सकती है।
अगर आप भी FASTag यूजर्स हैं और अभी तक आपने अपना FASTag अपडेट नहीं कराया है, तो इसे तत्काल अपडेट करा लें, इसकी डेडलाइन 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
FASTag के नए रूल्स के तहत यूजर्स को अपना KYC अपडेट कराना होगा। 31 अक्टूबर 2024 तक 3 से 5 साल पहले जारी किए गए सभी FASTags के लिए KYC अपडेट करना अनिवार्य हो जाएगा।
अगर आप घर बैठे अपना FASTag KYC अपडेट करना चाहते हैं तो हम आपको ये स्टेप बता रहे हैं। इन स्टेप्स के जरिए आपका काम मिनटों में हो जाएगा। तो आइए जानते हैं…
सबसे पहले IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाकर यहां अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें। इस दौरान OTP और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करने पर नई विंडो खुलेगी।
My Profile पर क्लिक करके FASTag KYC स्टेटस चेक करें। फिर KYC सेक्शन में जाएं और कस्टमर टाइप चुनें। इसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट के साथ डिटेल फिल कर दें।आपका FASTag अपडेट हो जाएगा।
वहीं, फास्टैग नियमों में बदलाव के बाद अब यूजर्स को अपने वाहन की पूरी डिटेल देनी होगी। वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और मालिक का मोबाइल नंबर इससे लिंक करना होगा।
वहीं, जिन्होंने हाल ही में नया वाहन खरीदा है, उन्हें तीन महीने का समय दिया जाएगा। ऐसे यूजर्स को 90 दिनों के अंदर फास्टैग पर रजिस्ट्रेशन नंबर अपडेट करना जरूरी है।
यूजर्स को वाहन की इमेज भी अपलोड करनी होगी। फास्टैग यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका डेटाबेस भारत के नेशनल व्हीकल रजिस्ट्री डेटाबेस में दर्ज जानकारी से अलग न हो।
दोनों में अंतर होने पर यूजर्स को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने डेटाबेस को वेरिफाई कर लें।