Utility News

कभी थे अरबों के मालिक,अब मौत की लगा रहे गुहार,ऐसा हो गया हाल

Image credits: Twitter

जेट एयरवेज संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी का निधन

कभी भारत के अरबपतियों शामिल जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन हो गया है वे लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थी उनके आखिरी वक्त में नरेश उनके साथ रहे। 
 

Image credits: insta

अरबपति से सलाखों की पीछे नरेश गोयल

एक वक्त था जब नरेश गोयल की चर्चा देश के नामी लोगों में होती थी लेकिन अब उनके पतन की शुरुआत हो चुकी है और अब वह जेल की पीछे मनी लांड्रिंग केस में सजा काट रहे हैं।
 

Image credits: Twitter

कभी जेट एयरलाइंस की बोलती थी टूटी

नरेश गोयल की कंपनी जेट एयरलाइंस देश की सबसे बड़ी  एयरलाइन हुआ करती थी जिसके 100 से ज्यादा विमान  उड़ान भरते थे लेकिन समय के साथ ऐसी हालत खराब हुई की 2019 में कंपनी बंद हो गई। 
 

Image credits: Twitter

अर्श से फर्श पर पहुंचे नरेश गोयल

 नरेश गोयल ने 18 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था उन्होंने ट्रैवल एजेंसी एजेंसी में कैशियर के तौर पर करियर की शुरुआत की यहां से ट्रेवल बिज़नेस की बारीकियां सीखीं।

Image credits: Twitter

5 सालों तक ट्रैवल बिजनेस की सीखीं बारीकियां

नरेश गोयल ने 1967-74 तक कई एयरलाइंस में काम किया और वह बिजनेस की बारीकियां को सीखते रहे जो कुछ भी उन्होंने इस दौरान सीखा उसे आजमाना चाहते थे 1974 में उन्होंने खुद की कंपनी शुरू की।

Image credits: Twitter

1974 में नरेश गोयल ने की जेट एयरलाइंस की शुरुआत

1974 में नरेश गोयल ने मां के ₹50000 से जेट एयरलाइंस की शुरुआत की। यह काफी वक्त तक दूसरी एयरलाइन का प्रतिनिधित्व करती रही 1993 में ऑफिशियल तौर पर वह एयरलाइन की दुनिया से जुड़े। 

Image credits: insta

नरेश गोयल की किस्मत ने पलटा पासा

नरेश गोयल के बिजनेस में पत्नी अनीता गोयल का भी बड़ा हाथ था। जल्द वह एयरलाइंस के बादशाह बन गए और देश के अमीर लोगों में शामिल हो गए Forbs ने उन्हें 16 सबसे अमीरों में शामिल किया था।

Image credits: insta

नरेश गोयल पर मनी लॉन्ड्रिंग-धोखाधड़ी का आरोप

नरेश गोयल कि यह खुशियां हमेशा के लिए नहीं रहीं और उन पर कथित तौर पर कैनरा बैंक से 540 करोड़ की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी किया था।

Image credits: insta

जेल में मौत की गुहार लगा रहे नरेश गोयल

समय के साथ बदली किस्मत ने नरेश गोयल को तोड़ कर दिया है। एक बार अदालत में उन्होंने कहा था की जेल में मरना बेहतर है भी जिंदगी जीने की आप भी अब पूरी तरह से खो चुके हैं।

Image credits: insta
Find Next One