नेपाल प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी कैसी बनीं माधवी राजे सिंधिया?
utility-news May 15 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:google
Hindi
विवाह पूर्व प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था नाम
ग्वालियर रियासत की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को निधन हो गया। कम ही लोग जानते हैं कि विवाह पूर्व नाम उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था।
Image credits: google
Hindi
1996 में हुआ विवाह
माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह साल 1996 में हुआ।
Image credits: social media
Hindi
मराठा रिवाज के मुताबिक बदला नाम
शादी के बाद मराठा रिवाजों के मुताबिक उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी से बदलकर माधवी राजे सिंधिया हो गया।
Image credits: social media
Hindi
नेपाल के पीएम रहे चुके हैं दादा
माधवी राजे सिंधिया के दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम रह चुके हैं। नेपाल घराने की राजकुमार सिंधिया बहुत ही खूबसूरत थीं।
Image credits: social media
Hindi
विवाह के समय पत्नी को देखा तो देखते रह गए
सिंधिया घराने को नजदीक से जानने वाले बताते हैं कि शादी के वक्त जब माधव राव सिंधिया ने पहली बार अपनी पत्नी माधवी राजे सिंधिया को देखा तो देखते ही रह गए।
Image credits: social media
Hindi
आकर्षक व्यक्तित्व से प्रभावित थीं सिंधिया
कहा जाता है कि माधवी राजे सिंधिया अपने पति माधव राव सिंधिया के आकर्षक व्यक्तित्व से खासा प्रभावित थीं। वह एक आदर्श जोड़ी थी।