Utility News
ग्वालियर रियासत की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को निधन हो गया। कम ही लोग जानते हैं कि विवाह पूर्व नाम उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था।
माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह साल 1996 में हुआ।
शादी के बाद मराठा रिवाजों के मुताबिक उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी से बदलकर माधवी राजे सिंधिया हो गया।
माधवी राजे सिंधिया के दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम रह चुके हैं। नेपाल घराने की राजकुमार सिंधिया बहुत ही खूबसूरत थीं।
सिंधिया घराने को नजदीक से जानने वाले बताते हैं कि शादी के वक्त जब माधव राव सिंधिया ने पहली बार अपनी पत्नी माधवी राजे सिंधिया को देखा तो देखते ही रह गए।
कहा जाता है कि माधवी राजे सिंधिया अपने पति माधव राव सिंधिया के आकर्षक व्यक्तित्व से खासा प्रभावित थीं। वह एक आदर्श जोड़ी थी।