Utility News
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम, किसानों को खेती और कृषि संबंधी कार्यों के लिए समय पर आर्थिक मदद प्रदान करना है। यह स्कीम सस्ती दरों पर लोन प्राप्त करने का एक सरल तरीका है।
KCC स्कीम के तहत 3 लाख रुपये तक के लोन पर कोई प्रोसेसिंग शुल्क, डॉक्यूमेंटेशन, या सर्विस चार्ज नहीं लिया जाता। सरकार का यह कदम किसानों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए है।
KCC स्कीम के तहत 3 लाख रुपये तक का लोन 7% सालाना ब्याज दर पर। किसान अपना लोन समय से चुका देते हैं, तो उन्हें 3% की ब्याज छूट मिलती है, जिससे ब्याज दर सिर्फ 4% सालाना रह जाता है।
अब, डिजिटल लैंड रिकॉर्ड भी KCC आवेदन के लिए वैध माने जाएंगे। हालांकि, कुछ राज्यों में लैंड रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन में कमी संंभव है, इससे अतिरिक्त प्रमाणिकता की जरूरत हो सकती है।
जिस बैंक से लेना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर जाएं। KCC ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 'Apply' पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें। सबमिट करें और एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर प्राप्त करें।
यदि आप इस स्कीम के लिए योग्य हैं, तो बैंक 3-4 दिनों में आपसे संपर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया बताएगा।