5वीं के बाद गुकेश के पढ़ाई छोड़ने की वजह क्या? मां ने बताई ये बड़ी बात
Image credits: Getty
गुकेश ने 5वीं के बाद पढ़ाई क्यों छोड़ी?
वर्ल्ड चेस चैंपियन गुकेश डोम्माराजू की सफलता सिर्फ उनकी मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि उनके माता-पिता पद्मा कुमारी और रजनीकांत के बलिदानों का भी हिस्सा है।
Image credits: Getty
पढ़ाई छोड़ने का निर्णय क्यों?
गुकेश की मां ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 5वीं के बाद गुकेश की पढ़ाई रोक दी, ताकि वह पूरी तरह से शतरंज पर फोकस कर सकें।
Image credits: Getty
हर टूर्नामेंट के बाद अपने फैसले पर होता था संदेह
"हर टूर्नामेंट में असफल होने के बाद हमें अपने फैसले पर शक होने लगता था," पद्मा कुमारी ने कहा, लेकिन गुकेश की क्षमता में उनका विश्वास कभी नहीं डिगा।
Image credits: Our own
पिता से मिली महत्वपूर्ण सीख
रजनीकांत ने गुकेश को यह सिखाया कि जो काम शुरू किया है, उसे अंत तक पूरा करना जरूरी है। बीच में टूर्नामेंट छोड़ने की बात पर उनके पिता कहते थे, "तुम्हें अंत तक लड़ना होगा।"
Image credits: Our own
पैरेंट्स को सफलता का श्रेय
"यह सपना मेरे माता-पिता के लिए मुझसे भी बड़ा था," गुकेश ने यह बात कही और उनके मेहनत और सपोर्ट को ही उन्होंने अपनी सफलता का कारण बताया।
Image credits: Getty
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच बहस
चेन्नई में जन्मे गुकेश के माता-पिता आंध्र प्रदेश के हैं, जिससे दोनों राज्य उन्हें अपना मानने की कोशिश कर रहे हैं।