Utility News

जानिए कौन हैं कुणाल कामरा, जिनकी रिट पर रद्द हुए रिवाइज IT लॉ

Image credits: Instagram

स्टैंडअप कॉमेडियन हैं कुणाल कामरा

भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा डेली लाइफ से जुड़ी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। 

Image credits: Instagram

सरकार की आलोचना के लिए मशहूर

सोशल मीडिया पर सरकार की व्यंगात्मक आलोचनाओं के लिए भी मशहूर हैं। 

Image credits: Instagram

कुणाल ने किया था संशोधित आईटी नियमों का विरोध

कुणाल कामरा और अन्य याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में केंद्र सरकार की फैक्ट चेक यूनिट का विरोध किया था। इसे अभिव्यक्ति और विचारों की स्वतंत्रता पर गैरवाजिब प्रतिबंध लगाने वाला बताया था।

Image credits: Instagram

सरकार बन जाएगी जज

याचिकाकर्ताओं ने अपनी रिट में कहा था कि इससे ऑलनाइन कंटेंट पर सरकारी सेंसरशिप लग जाएगी। सरकार को मौका मिल जाएगा कि ऑनलाइन क्या पेश किया जाएगा।

Image credits: Instagram

मार्च से सुप्रीम कोर्ट का स्टे

हालांकि केंद्र सरकार के ऑफिशियल फैक्ट-चेक यूनिट के नोटिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट मार्च में ही स्टे लगा चुका है। उसी मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के टाईब्रेकर जज का फैसला आया है।
 

Image credits: Social media

संशोधित आईटी लॉ रद्द

HC के जस्टिस जेएस चंदूरकर ने 'टाईब्रेकर ऑपिनियन' देते हुए केंद्र सरकार की प्रस्तावित फैक्ट चेक यूनिट को संविधान के विरुद्ध बताया है। जिसके बाद रिवाइज आईटी नियम रद्द हो गए हैं।

Image credits: Social media

पहले बॉम्बे हाई कोर्ट से आया था बंटा हुआ फैसला

इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट की डबल बेंच ने 31 जनवरी, 2024 को इस मामले में बंटा हुआ फैसला दिया था।

Image credits: Social Media

Car चलाते वक्त 90% लोग करते हैं ये गलती, जानिए कैसे बचें एक्सीडेंट से

क्या आपके पालतू जानवर भी देखते हैं सपने? जानिए सचाई

मुकेश अंबानी का नया 1000 करोड़ का जेट: अंदर से कैसा दिखता है 

क्या करोड़ों में खेल रही आतिशी? जानिए कुल संपत्ति कितनी