शराब, वाइन और बीयर की एक्सपायरी डेट कितनी? जानिए
Hindi

शराब, वाइन और बीयर की एक्सपायरी डेट कितनी? जानिए

Hindi

क्या शराब की भी होती है एक्सपायरी डेट?

दुनिया में अधिकांश खाद्य पदार्थों की एक्सपायरी डेट होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शराब, वाइन और बीयर की भी एक्सपायरी डेट होती है? 

Image credits: our own
Hindi

शराब की एक्सपायरी डेट का संबंध किस चीज से?

शराब एक्सपायरी डेट का संबंध इस बात से है कि ये खुले हुए हैं या बंद, और उनका प्रकार क्या है। आमतौर पर खुली हुई शराब की शेल्फ लाइफ कम होती है।

Image credits: our own
Hindi

वाइन की एक्सपायरी डेट क्या?

वाइन एक्सपायरी डेट उसकी क्वालिटी पर डिपेंड होती है। ऑर्गेनिक वाइन 3 से 6 महीने तक यूज कर लेनी चाहिए।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

छह महीने में यूज कर लेनी चाहिए

अगर शराब की बोतल में एक चौथाई या उससे कम शराब है, तो वह छह महीने से पहले इस्तेमाल कर लेनी चाहिए।

Image credits: our own
Hindi

बीयर की एक्सपायरी डेट क्या?

बीयर आमतौर पर छह महीने से आठ महीने तक सुरक्षित रहती है। यह अवधि बीयर के प्रकार और उसे कैसे स्टोर किया गया है, इस पर भी निर्भर करती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

एक साल तक यूज कर सकते हैं बीयर

अगर बीयर को सही तरीके से स्टोर किया गया हो, तो इसे बिना किसी नुकसान के एक साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
 

Image credits: Instagram
Hindi

शराब की बोतल की शेल्फ लाइफ क्या?

खुली हुई शराब आमतौर पर एक या दो साल तक खराब होने से पहले चल सकती है। लेकिन अगर बोतल आधी या उससे अधिक भरी हुई है, तो इसे एक से दो साल तक बिना किसी नुकसान के पिया जा सकता है।
 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

टकीला की एक्सपायरी डेट क्या?

अगर आप टकीला का आनंद लेते हैं, तो इसे एक साल के भीतर ही खत्म कर लेना चाहिए। टकीला के स्वाद और क्वालिटी को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

सीरिया: खतरनाक देशों की सूची में कौन-सा नंबर?

MahaKumbh 2025: करोड़ो लोगों की ऐसे सटीक काउंटिंग, बनेगा महारिकॉर्ड

कौन थे एसएम कृष्णा? जिनके अंतिम संस्कार पर कर्नाटक में हॉलीडे

UGC NET एग्जाम कब? पास करने वालों को कहां जॉब?