Utility News
महाकुंभ 2025 में प्रदेश सरकार ने आधुनिक तकनीकों का सहारा लेते हुए 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की गिनती का फैसला किया है।
सीसीटीवी कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग किया जाएगा। योगी सरकार का दावा है कि इस बार महाकुंभ में दुनिया का सबसे बड़ा हेडकाउंट रिकॉर्ड बनेगा।
महाकुंभ में भीड़ की सही गिनती और ट्रैकिंग के लिए 200 स्थानों पर 744 अस्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही शहर के 268 स्थानों पर 1107 स्थायी कैमरे भी लगाए गए हैं।
100 से ज्यादा पार्किंग वाली जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। उनकी संख्या 720 है।
इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (ICCC) और पुलिस लाइन कंट्रोल रूम के अलावा अरैल और झूंसी क्षेत्र में व्यूइंग सेंटर बनाए गए हैं। यहां से श्रद्धालुओं की मॉनिटरिंग की जाएगी।
AI आधारित क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम भीड़ की डेंसिटी मापने और रियल टाइम अलर्ट देने में मदद करेगा।
AI कैमरों से हर श्रद्धालु की गिनती होगी। पर्सन एट्रिब्यूट सर्च से यह सुनिश्चित होगा कि किसी व्यक्ति को बार-बार काउंट न किया जाए।
प्रमुख स्नानों के दौरान श्रद्धालुओं को RFID रिस्ट बैंड दिए जाएंगे। RFID रीडर से यह पता लगाया जाएगा कि तीर्थयात्री ने मेला क्षेत्र में कितना समय बिताया।
श्रद्धालुओं की सहमति से उनके मोबाइल ऐप के GPS लोकेशन के जरिए ट्रैकिंग की जाएगी। इससे श्रद्धालुओं की गतिविधियों का सटीक रिकॉर्ड रखा जाएगा।
घाटों पर एक श्रद्धालु द्वारा औसतन लिया गया समय "टर्नअराउंड साइकिल" माना जाएगा।
कोचरन्स फॉर्मूला के जरिए नॉन पीक दिनों में 20 लाख और पीक दिनों में 10 करोड़ की जनसंख्या का सटीक अनुमान लगाया जाएगा।
AI और अन्य तकनीकों की मदद से सरकार का दावा है कि 95% तक सटीक आंकड़े प्राप्त किए जा सकेंगे।