Utility News

MahaKumbh 2025: करोड़ो लोगों की ऐसे सटीक काउंटिंग, बनेगा महारिकॉर्ड

Image credits: Social Media

एआई करेगा दुनिया का सबसे बड़ा हेडकाउंट

महाकुंभ 2025 में प्रदेश सरकार ने आधुनिक तकनीकों का सहारा लेते हुए 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की गिनती का फैसला किया है। 

Image credits: Social Media

सीसीटीवी कैमरों और AI का यूज

सीसीटीवी कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग किया जाएगा। योगी सरकार का दावा है कि इस बार महाकुंभ में दुनिया का सबसे बड़ा हेडकाउंट रिकॉर्ड बनेगा।

Image credits: social media

महाकुंभ में लगें कितने सीसीटीवी कैमरे?

महाकुंभ में भीड़ की सही गिनती और ट्रैकिंग के लिए 200 स्थानों पर 744 अस्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही शहर के 268 स्थानों पर 1107 स्थायी कैमरे भी लगाए गए हैं। 
 

Image credits: Social Media

पार्किंग स्थलों की भी निगहबानी

100 से ज्यादा पार्किंग वाली जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। उनकी संख्या 720 है।
 

Image credits: Mahakumbh

इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से होगी मॉनिटरिंग

इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (ICCC) और पुलिस लाइन कंट्रोल रूम के अलावा अरैल और झूंसी क्षेत्र में व्यूइंग सेंटर बनाए गए हैं। यहां से श्रद्धालुओं की मॉनिटरिंग की जाएगी।

Image credits: Social Media

AI देगा रियल टाइम अलर्ट

AI आधारित क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम भीड़ की डेंसिटी मापने और रियल टाइम अलर्ट देने में मदद करेगा।
 

Image credits: Social Media

हेडकाउंट के लिए इन 3 तकनीकों का होगा यूज

AI कैमरों से हर श्रद्धालु की गिनती होगी। पर्सन एट्रिब्यूट सर्च से यह सुनिश्चित होगा कि किसी व्यक्ति को बार-बार काउंट न किया जाए।

Image credits: Social Media

RFID रिस्ट बैंड

प्रमुख स्नानों के दौरान श्रद्धालुओं को RFID रिस्ट बैंड दिए जाएंगे। RFID रीडर से यह पता लगाया जाएगा कि तीर्थयात्री ने मेला क्षेत्र में कितना समय बिताया।
 

Image credits: Social Media

मोबाइल ऐप ट्रैकिंग

श्रद्धालुओं की सहमति से उनके मोबाइल ऐप के GPS लोकेशन के जरिए ट्रैकिंग की जाएगी। इससे श्रद्धालुओं की गतिविधियों का सटीक रिकॉर्ड रखा जाएगा।

Image credits: Social Media

"टर्नअराउंड साइकिल" क्‍या?

घाटों पर एक श्रद्धालु द्वारा औसतन लिया गया समय "टर्नअराउंड साइकिल" माना जाएगा।

Image credits: Social Media

कोचरन्स फॉर्मूला से सटीक अनुमान

कोचरन्स फॉर्मूला के जरिए नॉन पीक दिनों में 20 लाख और पीक दिनों में 10 करोड़ की जनसंख्या का सटीक अनुमान लगाया जाएगा।

Image credits: Social Media

सटीकता का दावा

AI और अन्य तकनीकों की मदद से सरकार का दावा है कि 95% तक सटीक आंकड़े प्राप्त किए जा सकेंगे। 

Image credits: Social Media

कौन थे एसएम कृष्णा? जिनके अंतिम संस्कार पर कर्नाटक में हॉलीडे

UGC NET एग्जाम कब? पास करने वालों को कहां जॉब?

RBI गवर्नर की सैलरी कितनी, फेसिलिटी क्या? जानिए हर डिटेल

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं को मिलेगा अनोखा 'प्रसाद', जानें खासियत