Utility News
महाकुंभ 2025 में एप और गूगल असिस्टेंट की मदद से श्रद्धालु कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। आइए जानते हैं श्रद्धालुओं को मिलने वाली हाईटेक सुविधाओं के बारे में।
महाकुंभ में आने वालों को दिक्कत न हो। इसलिए ऑनलाइन ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
श्रद्धालु एप की मदद से ओला-ऊबर की तर्ज पर ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुक कर सकेंगे। सभी ई-वाहनों के ड्राइवर्स को प्रशिक्षित और शालीन बनाया गया है। पिंक टैक्सी सेवा की चालक महिलाएं होंगी।
हालांकि ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुक करने की सुविधा 15 दिसम्बर से शुरू होगी। इसके लिए ड्राइवर्स को खास ट्रेनिंग दी जा रही है।
कॉम्फी ई-मोबिलिटी की फाउंडर और डायरेक्टर मनु गुप्ता ने बताया कि महाकुंभ में 300 ई-रिक्शा सेवा शुरू की जाएगी।
महाकुंभ 2025 में लगभग 45 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। इस भीड़ को संभालने के लिए 7000 से अधिक रोडवेज बसें और 550 शटल बसें चलाई जाएंगी।
रेलवे 1000 अतिरिक्त ट्रेनों के साथ कुल 3000 ट्रेनें चलाएगा। सभी ड्राइवर्स को हिंदी और अंग्रेजी में संवाद कुशलता और गूगल वॉइस असिस्टेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है।
सभी ई-रिक्शा GPS सिस्टम से लैस होंगे और निर्धारित किराए से अधिक चार्ज नहीं कर सकेंगे।
कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है, जो किसी भी समस्या में तीर्थयात्रियों की मदद करेगा।