Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला या पर्व? क्या कहते हैं प्रयागराज पुत्र
utility-news Dec 31 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:our own
Hindi
क्या है महाकुंभ?
महाकुंभ मेला नहीं, बल्कि एक महापर्व है। यह मानवता की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है। श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक मिलन और सत्संग का अवसर।
Image credits: Getty
Hindi
प्रयागराज पुत्र की चर्चा क्यों?
प्रयाग पुत्र के नाम से फेमस राकेश कुमार शुक्ला ने महाकुंभ पर लिखी कॉफी टेबल बुक में इसके महात्म्य का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा, "महाकुंभ पतित को पावन बनाने का पर्व है।"
Image credits: Getty
Hindi
पतित को पावन बनाने का पर्व
वह कहते हैं कि महाकुंभ पतित को पावन बनाने का पर्व है। यहां लोगों को डिजिटल डिटॉक्स होने का लाभ भी मिलता है।
Image credits: Social Media
Hindi
कल्पवास का उद्देश्य क्या?
उनके अनुसार कल्पवास का मकसद रील के बजाए रियल लाइफ जीना है। "यह पर्व जीवन को सरल और शुद्ध बनाने का मार्ग दिखाता है।"
Image credits: Social Media
Hindi
महाकुंभ के चार हिस्से
वह कहते हैं कि कुंभ पर्व को मेला न बनाएं। इसे चार हिस्सों में बांट सकते हैं। पहला हिस्सा स्प्रिचुअल परिकल्पना, दूसरा मैनेजमेंट, तीसरा इकोनॉमी और चौथा हिस्सा ग्लोबल पार्टनरशिप है।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन हैं राकेश कुमार शुक्ला?
राकेश कुमार शुक्ला मेला विशेषज्ञ हैं। साल 2019 कुम्भ में केंद्र सरकार के विशेष सलाहकार भी रह चुके हैं।