महाकुंभ 2025 में मेला प्रशासन ने बसंत पंचमी स्नान की तैयारी को लेकर कमर कस ली है। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मेला प्रशासन ने रविवार को महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के आने-जाने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है।
यदि आप भी महाकुंभ 2025 में जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। इसके जरिए आप जान सकते हैं कि अरैल से झूंसी या झूंसी से संगम जाने के लिए किन रास्तों का यूज किया जा सकता है।
मेला प्रशासन ने बताया है कि अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 28 ओपन है। संगम से झूंसी तक भी आसानी से जा सकते हैं। पुल नंबर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 व 25 ओपन हैं।
मेला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु झूंसी से संगम जाने के लिए 16, 18, 21 और 24 नंबर वाले पुल का यूज कर सकते हैं।
यदि आप झूंसी से अरैल जाना चाहते हैं तो पुल नंबर 27 व 29 का यूज कर सकते हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए ये पुल खुले हैं।