महाकुंभ 2025: 'कांटो वाले बाबा' कब से कर रहें साधना? जानें डिटेल
Hindi

महाकुंभ 2025: 'कांटो वाले बाबा' कब से कर रहें साधना? जानें डिटेल

Hindi

कौन हैं कांटो वाले बाबा?

'कांटो वाले बाबा' का असली नाम रामचंद्र दास है। उनकी उम्र 65 वर्ष है। वह गोरखपुर के रहने वाले हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बचपन से हठ योग की शुरूआत

'कांटो वाले बाबा' ने बचपन से ही हठ योग की शुरूआत की। वह पिछले 40 वर्षो से कांटों पर लेटने की साधना कर रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कांटो वाले बाबा की अनोखी साधना

'कांटो वाले बाबा' अनोखी साधना करते हैं। वह कांटों पर लेटकर डमरू बजाते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

कांटों पर क्यों लेटते हैं बाबा?

'कांटो वाले बाबा' के मुताबिक, कांटों पर लेटना उनकी आध्यात्मिक साधना का​ हिस्सा है, न कि भीख मांगने का तरीका।

Image credits: Our own
Hindi

कांटो का अरेंजमेंट न होने पर रोकी ये धार्मिक यात्रा

'कांटो वाले बाबा' के लिए यदि कांटों का अरेंजमेंट न हो सके तो वह अपनी धार्मिक यात्रा स्थगित कर देते हैं। एक बार वह इसी वजह से गंगा सागर नहीं गए।
 

Image credits: Our own
Hindi

महाकुंभ के बाद कहां जाएंगे 'कांटो वाले बाबा'

'कांटो वाले बाबा' माघी पूर्णिमा तक महाकुंभ में रूकेंगे। उसके बाद वह मथुरा का रूख करेंगे। उनसे आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है।
 

Image credits: Our own

अब उत्तराखंड में मुस्लिम तलाक के नए नियम, जानें नया प्रोसेस

यूपी में कब और कैसे मिलेगा सस्ता घर? जानें नई योजना की पूरी डिटेल

बिना टिकट चढ़ गए ट्रेन में? जानिए क्या TTE से ले सकते हैं टिकट

Budget 2025: क्यों लाल रंग में पेश होता है भारत का बजट?