Utility News
3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की धूमधाम से शुरुआत हो चुकी है। यह नौ दिनों यानी 12 अक्टूबर तक चलेगा। इन दिनों में व्रत रखना, शराब और नाॅन-वेज से दूर रहना धार्मिक आस्था का हिस्सा है।
नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु शराब का सेवन नहीं करते हैं, पर नवरात्रि के दिन ड्राई डे नहीं होते। यानी पूरे देश में नवरात्रि के दौरान शराब की बिक्री पर कोई राष्ट्रीय प्रतिबंध नहीं है।
कुछ राज्यों में चुनाव या अन्य स्थानीय कारणों से ड्राई डे घोषित किए जाते हैं। आइए जानते हैं कि अक्टूबर में कितने दिन ड्राई डे है।
हरियाणा में चुनावों के चलते 3 से 5 अक्टूबर तक शराब की बिक्री पर रोक है। यह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है।
महाराष्ट्र में 2 अक्टूबर से अल्कोहल प्रोहिबिशन सप्ताह चल रहा है, जिसका आखिरी दिन 8 अक्टूबर को ड्राई डे रहेगा।
दशहरा, जो भगवान राम की विजय का प्रतीक है, 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस धार्मिक त्यौहार के दिन को भी ड्राई डे घोषित किया गया है।
17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर देशभर में ड्राई डे मनाया जाएगा।