Utility News
प्रेमानंद महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भक्त उनसे पूछता है,"क्या पितृ पक्ष में मंदिर या तीर्थस्थल पर जाना चाहिए?"
प्रेमानंद महाराज जी ने स्पष्ट किया कि पितृ पक्ष में धार्मिक स्थलों पर जरूर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय मंदिर में पूजा-पाठ और तीर्थस्थलों पर गंगा स्नान करना महत्वपूर्ण है।
महाराज जी ने कहा कि तीर्थस्थलों पर जाकर अपने पूर्वजों के लिए प्रार्थना करें। उनकी आत्मा की शांति के लिए विधिवत पूजा-पाठ करें।
एक अन्य प्रश्न पर महाराज जी ने बताया कि पिंड दान और तर्पण पूर्वजों तक पहुँचता है। चाहे वे किसी भी योनी में हों, इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है।
महाराज जी ने सलाह दी कि पितृ पक्ष में भागवत कथा और भजन संध्या का आयोजन भी करना चाहिए। यह भी पूर्वजों की आत्मा के लिए अत्यंत लाभकारी है।
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग में लोगों को जीवन जीने की कला सिखाते हैं।