Utility News
जब बात हाई सैलरी पाने वाले अरबपतियों की आती है तो मन में सुंदर पिचाई और मार्क जुकरबर्ग जैसी हस्तियों का नाम आता है लेकिन इन्हें भारतीय मूल के अरबपति ने पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल वॉल स्ट्रीट जनरल ने 2023 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कंपनी CEO की लिस्ट जारी की है जहां इंडियन अमेरिकन निकेश अरोड़ा (Nikesh Arora) का नाम दूसरे नंबर पर है।
निकेश अरोड़ा अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले दूसरे अरबपति हैं जो Palo Alto Networks साइबर सिक्योरिटी कंपनी के मालिक हैं। 2018 में उन्हें कंपनी की कमान मिली थी।
निकेश अरोड़ा गाजियाबाद से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने दिल्ली से स्कूलिंग की है। इसके बाद आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की है। निकेश ने एमबीए और MS की डिग्री भी ली है।
वॉल स्ट्रीट जनरल के अनुसार निकेश अरोड़ा को 15.14 करोड़ डॉलर की सैलरी मिलती है। भारतीय रुपए में देखें तो यह लगभग 1257 करोड़ रुपए के आसपास बैठती है।
इससे इतर मार्क जुकरबर्ग की बात करें तो वह 2.44 करोड डॉलर की सैलरी पाते हैं जबकि पहले नंबर पर Broadcom Inc कंपनी के सीईओ हॉक टेन है जिनकी सैलरी 16.3 करोड़ डॉलर है।
आंकड़ों के अनुसार सुंदर पिचाई की सैलरी लगभग 88 लाख डॉलर के करीब है जबकि निकेश अरोड़ा 1297 करोड़ की सैलरी पाते हैं वे 2012 तक गूगल में चीफ बिजनेस ऑफिसर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।