IIT Kanpur:ग्रेजुएट-PG छात्रों को देता है कितने प्रकार की स्कॉलरशिप?
Hindi

IIT Kanpur:ग्रेजुएट-PG छात्रों को देता है कितने प्रकार की स्कॉलरशिप?

पात्र छात्रों को मिलता है DBT के जरिए लाभ
Hindi

पात्र छात्रों को मिलता है DBT के जरिए लाभ

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT KANPUR) हर साल  मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। जिसमें कॉलेज फीस में छूट और डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) शामिल हैं।

Image credits: Facebook
प्रमुख रूप से मिलती है ये स्कॉलरशिप
Hindi

प्रमुख रूप से मिलती है ये स्कॉलरशिप

 

संस्थान ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में छात्रों को Merit-cum-Means Scholarship, इंस्पायर स्कॉलरिशप और डोनर स्कॉलरशिप समेत 6 प्रकार की स्कॉलरशिप देता है। 
 

Image credits: Facebook
1. Merit-cum-Means Scholarship
Hindi

1. Merit-cum-Means Scholarship

मिनिमम CPI 6.5 बनाए रखने वाले छात्रों के लिए फुल ट्यूशन फीस और 1,000 रुपये मंथली पॉकेट एलाउंस दिया जाता है। 6.0 और 6.5 के बीच CPI वाले छात्रों को पॉकेट एलाउंस नहीं मिलता।

Image credits: Facebook
Hindi

गैर-SC/ST छात्रों के लिए है ये स्कॉलरशिप

 

इसके लिए  पात्रता (Eligibility) 4,50,000 रुपये से कम वार्षिक इनकम वाले गैर-SC/ST छात्रों के लिए माता-पिता के इनकम सार्टिफिकेट पर आधारित है।
 

Image credits: Facebook
Hindi

2. Inspire Scholarship

फिजिक्स, कैमेस्ट्रीऔर मैथ डिपार्टमेंट में AIR 10,000 के भीतर रैंकिंग वाले छात्रों के लिए प्रति सेमेस्टर 30,000 ( सालाना 60,000) और 20,000 रुपये का Research Grant दिया जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

कहीं और से स्कॉलरशिप न लेने का देना होता है शपथ पत्र

इस स्काॅलरशिप की पात्रता के लिए छात्र को 6.0 का CPI बनाए रखना चाहिए और अन्य स्काॅलरशिप न मिलने का शपथ पत्र देना होगा। 
 

Image credits: Facebook
Hindi

3. Donor Scholarship

CPI 6.0 और कुल फैमिली ईयरली इनकम TFAI norm(वर्तमान में 6.0 लाख) वाले मेधावी व ज़रूरतमंद छात्र पात्र हैं। स्पेशल डिपार्टमेंट और वार्षिक क्राईटेरिया के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाती है।

Image credits: Facebook
Hindi

4. Free-Basic-Mess Scholarship

फ्री-बेसिक-मेस स्काॅलरशिप  4,50,000 रुपये से कम पैरेंट्स की इनकम वाले SC/ST छात्रों के लिए उपलब्ध है, जिसमें फ्री बेसिक मेस बिल और पॉकेट एलांउस प्रदान किया जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

5. Sports Scholarship

खेल गतिविधियों में नेतृत्व और उत्कृष्टता के आधार पर 9 महीने के लिए 1,000 रुपये प्रति माह की 20 स्कॉलरशिप आईआईटी कानपुर की ओर से दी जाती हैं।
 

Image credits: Facebook
Hindi

6. External Scholarships

External Scholarships के लिए अप्लाई करने में सहायता प्रदान की जाती है। भारत सरकार की विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर जानकारी उपलब्ध है।

 

 

Image credits: Facebook

Bank Holiday: आने वाले 4 दिनों में से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक-RBI लिस्ट

Gold Rate Today: लुड़क गए सोने-चांदी के दाम, जाने क्या है ताजा भाव?

किसी की मृत्यु होने पर उसके Aadhaar Card काे कैसे कराएं बंद?

Heat wave: भीषण गर्मी से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें?