Utility News
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT KANPUR) हर साल मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। जिसमें कॉलेज फीस में छूट और डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) शामिल हैं।
संस्थान ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में छात्रों को Merit-cum-Means Scholarship, इंस्पायर स्कॉलरिशप और डोनर स्कॉलरशिप समेत 6 प्रकार की स्कॉलरशिप देता है।
मिनिमम CPI 6.5 बनाए रखने वाले छात्रों के लिए फुल ट्यूशन फीस और 1,000 रुपये मंथली पॉकेट एलाउंस दिया जाता है। 6.0 और 6.5 के बीच CPI वाले छात्रों को पॉकेट एलाउंस नहीं मिलता।
इसके लिए पात्रता (Eligibility) 4,50,000 रुपये से कम वार्षिक इनकम वाले गैर-SC/ST छात्रों के लिए माता-पिता के इनकम सार्टिफिकेट पर आधारित है।
फिजिक्स, कैमेस्ट्रीऔर मैथ डिपार्टमेंट में AIR 10,000 के भीतर रैंकिंग वाले छात्रों के लिए प्रति सेमेस्टर 30,000 ( सालाना 60,000) और 20,000 रुपये का Research Grant दिया जाता है।
इस स्काॅलरशिप की पात्रता के लिए छात्र को 6.0 का CPI बनाए रखना चाहिए और अन्य स्काॅलरशिप न मिलने का शपथ पत्र देना होगा।
CPI 6.0 और कुल फैमिली ईयरली इनकम TFAI norm(वर्तमान में 6.0 लाख) वाले मेधावी व ज़रूरतमंद छात्र पात्र हैं। स्पेशल डिपार्टमेंट और वार्षिक क्राईटेरिया के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाती है।
फ्री-बेसिक-मेस स्काॅलरशिप 4,50,000 रुपये से कम पैरेंट्स की इनकम वाले SC/ST छात्रों के लिए उपलब्ध है, जिसमें फ्री बेसिक मेस बिल और पॉकेट एलांउस प्रदान किया जाता है।
खेल गतिविधियों में नेतृत्व और उत्कृष्टता के आधार पर 9 महीने के लिए 1,000 रुपये प्रति माह की 20 स्कॉलरशिप आईआईटी कानपुर की ओर से दी जाती हैं।
External Scholarships के लिए अप्लाई करने में सहायता प्रदान की जाती है। भारत सरकार की विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर जानकारी उपलब्ध है।