Utility News
NPCI ने कहा है कि UPI ट्रांजेक्शन पर RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए दिए जाने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स रेगुलर कार्ड लेनदेन के रिवॉर्ड पॉइंट्स से कम न हों।ये नियम 1 सितंबर 2024 से लागू होगा।
NPCI ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि यह देखा गया कि UPI के माध्यम से RuPay क्रेडिट कार्ड यूज करने पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स और लाभ ट्रेडिशनल कार्ड ट्रांजेक्शन की तुलना में कम थे।
यह अंतर ग्राहकों के लिए असंतोष का कारण बन सकता था, इसीलिए NPCI ने सभी बैंकों को यह निर्देश जारी किया कि UPI ट्रांजेक्शन पर भी समान रिवॉर्ड पॉइंट्स और लाभ दिए जाएं।
NPCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह नियम उन ट्रांजेक्शन पर लागू नहीं होगा जहां जारीकर्ता बैंक कोई इंटरचेंज शुल्क नहीं अर्जित करता है।
इसका मतलब है कि अगर कोई बैंक UPI ट्रांजेक्शन के लिए इंटरचेंज शुल्क नहीं लेता है, तो उसे इस नियम का पालन करने की आवश्यकता नहीं है।
वर्तमान में 16 बैंक ऐसे हैं, जो अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने का ऑप्शन दे रहे हैं। इनमें PNB, यूनियन बैंक, HDFC बैंक, SBI कार्ड, ICICI बैंक और अन्य शामिल हैं।
NPCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि UPI से लिंक RuPay क्रेडिट कार्ड का नंबर या UPI पर लिंक किए गए क्रेडिट कार्ड यूज करके किए जा सकने वाले ट्रांजेक्शन की संख्या पर कोई लिमिट नहीं है।
ये सभी बैंक इस नए निर्देश का पालन करने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को और भी बेहतर अनुभव मिल सके।इससे ग्राहकों को अधिक लचीलापन और सुविधा मिलती है।
NPCI का यह कदम कस्टमर को बेहतर सर्विस देने और UPI के माध्यम से ट्रांजेक्शन को और अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।