Utility News

जानिए एजुकेशन में AI का क्या यूज? कैसे शिक्षा में ला रहा क्रांति

Image credits: forbes

AI क्या है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मशीनों को ह्यूमन की तरह काम करने की कैपेसिटी देता है। जैसे निर्णय लेना, समस्याएं हल करना, और नेचुरल लैंग्‍वेज समझना। 
 

Image credits: Social Media

एजूकेशन में AI के कार्य क्या हैं?

AI का उपयोग शिक्षा में नए-नए तरीकों से हो रहा है, और इसके लाभों को समझने के साथ-साथ इसकी नैतिकता और डेटा सिक्योरिटी पर भी विचार किया जा रहा है। आइए जानते हैं AI के काम क्या हैं।

Image credits: social media

AI-पॉवर्ड एजूकेशनल गेम्स

एजूकेशन में गेम बेस्ड लर्निंग का महत्व बढ़ रहा है। मॉडर्न AI-संचालित गेम्स टारगेटेड लर्निंग की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। यह बच्चों के लिए अधिक इंटरएक्टिव और प्रभावी बन रहे हैं।

Image credits: social media

एडाप्टिव लर्निंग प्लेटफॉर्म

कुछ एजूकेशन प्लेटफार्म्स AI का यूज करके स्टूडेंटस की जरूरतों के मुताबिक रियल टाइम में एक्टिविटीज और कंटेंट उपलब्ध करा रहे हैं। लर्निंग का अच्छा एक्सपीरियंस दे रहे हैं। 

Image credits: Social Media

ऑटोमेटेड ग्रेडिंग एंड फीडबैक सिस्‍टम

AI शिक्षकों को ग्रेडिंग और प्रशासनिक कार्यों से फ्री कर सकता है, जिससे वे छात्रों को ज्यादा समय दे सकते हैं।

Image credits: Social Media

स्टूडेंट्स के सपोर्ट के लिए चैटबॉट्स

AI आधारित चैटबॉट छात्रों को तुरंत सहायता और जानकारी देते हैं। सिलेबस के साथ अन्य सेवाओं से कनेक्ट कर सकते हैं।

Image credits: Social Media

इंटेलीजेंट ट्यूटरिंग सिस्टम

AI के जरिए इंटेलीजेंट ट्यूटरिंग सिस्टम छात्रों को किसी एक विषय में व्यक्तिगत ट्यूटरिंग दे सकते हैं। गणित और भाषा जैसे विषयों में उनकी हेल्प कर सकते हैं।
 

Image credits: Social Media

दुनिया में किस धर्म के लोगों के पास ज्यादा संपत्ति? हिंदू किस नंबर पर

इन 2 बैंकों ने क्रेडिट कार्ड रुल किए चेंज, जाने क्या होगा आप पर असर

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए डायल करें 160, जाने इसके मायने

01 सितंबर से होंगे ये 7 बदलाव, आपकी जेब और जीवन पर पड़ेगा सीधा असर