इन 5 देशों में भारतीय नर्सों की सबसे ज्यादा मांग! जानें पूरी डिटेल
Hindi

इन 5 देशों में भारतीय नर्सों की सबसे ज्यादा मांग! जानें पूरी डिटेल

भारतीय नर्सों को मिलता है सबसे ज्यादा वेतन और अवसर
Hindi

भारतीय नर्सों को मिलता है सबसे ज्यादा वेतन और अवसर

Top 5 Countries for Nurse Jobs: विदेशों में नर्सिंग नौकरियों की मांग बढ़ रही है। भारतीय नर्सों को सबसे ज्यादा वेतन और अवसर कहां मिलते हैं। नर्सिंग करियर के लिए बेहतरीन गाइड!

Image credits: FREEPIK
नर्सिंग में करियर बनाने वाले जरूर ध्यान दें!
Hindi

नर्सिंग में करियर बनाने वाले जरूर ध्यान दें!

नर्सिंग हेल्थकेयर का एक अहम हिस्सा है और दुनिया भर में इसकी जबरदस्त मांग है। अगर आप विदेश में नर्सिंग करियर बनाना चाहते हैं, तो इन 5 देशों पर जरूर ध्यान दें!

Image credits: FREEPIK
1. यूनाइटेड किंगडम (UK)
Hindi

1. यूनाइटेड किंगडम (UK)

ब्रिटेन में 2025 तक 10,000 नर्सों की जरूरत!
औसत सैलरी: ₹33-51 लाख प्रति वर्ष
NHS और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में बड़े पैमाने पर भर्ती

Image credits: FREEPIK
Hindi

2. आयरलैंड

बढ़ती नर्सिंग मांग, नागरिकता का विकल्प
औसत सैलरी: ₹43 लाख प्रति वर्ष
पेंशन और अन्य सरकारी लाभ भी मिलते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. सऊदी अरब

टैक्स-फ्री सैलरी और फ्री रहने की सुविधा
औसत सैलरी: ₹1.23-1.35 लाख प्रति माह
हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी से ग्रोथ

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

दुबई और अबू धाबी में बड़ी भर्ती
टैक्स-फ्री इनकम, एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
नर्सिंग सैलरी: ₹1.25 लाख प्रति माह।

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. ऑस्ट्रेलिया

अगले 10 सालों में 80,000 नर्सों की जरूरत
औसत सैलरी: ₹72-96 लाख प्रति वर्ष
एक्सपीरियंस बढ़ने पर ₹8 लाख महीना तक पहुंच सकती है।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्या आप तैयार हैं विदेश में नर्स बनने के लिए?

इन देशों में नर्सों की भारी मांग है, और वे आपको शानदार सैलरी और सुविधाएं दे सकते हैं। अगर आप भी विदेश में नर्सिंग करियर बनाना चाहते हैं, तो अभी से तैयारी शुरू करें!
 

Image credits: FREEPIK

महज 699 रुपये में मिल रहा है Jio का 4G! फोन जानें फीचर्स और ऑफर्स

SBI UPI लिमिट: जानें कैसे मैनेज करें डिजिटल पेमेंट लिमिट?

LPG सिलेंडर में पूरी गैस है या नहीं? ऐसे करें तुरंत चेक

Fastest T20 Century: टी20 का सबसे तेज शतक, कौन है ये भारतीय बैट्समैन?