SBI UPI लिमिट: जानें कैसे मैनेज करें डिजिटल पेमेंट लिमिट?
Hindi

SBI UPI लिमिट: जानें कैसे मैनेज करें डिजिटल पेमेंट लिमिट?

डिजिटल पेमेंट की बढ़ती जरूरत और UPI लिमिट
Hindi

डिजिटल पेमेंट की बढ़ती जरूरत और UPI लिमिट

भारत में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ रहा है, और लोग छोटी-बड़ी खरीदारी के लिए UPI का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, अत्यधिक डिजिटल पेमेंट कई बार वित्तीय असंतुलन का कारण बन सकता है।
 

Image credits: FREEPIK
एसबीआई ने क्यो उठाया ऐसा कदम?
Hindi

एसबीआई ने क्यो उठाया ऐसा कदम?

इसी को ध्यान में रखते हुए SBI ने UPI ट्रांजेक्शन की एक निश्चित सीमा तय कर दी है। अगर आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे बदलना चाहते हैं, तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए मैनेज कर सकते हैं।
 

Image credits: FREEPIK
क्या है SBI UPI ट्रांजेक्शन लिमिट?
Hindi

क्या है SBI UPI ट्रांजेक्शन लिमिट?

SBI ने अपने ग्राहकों के लिए UPI ट्रांजेक्शन पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं, ताकि अनावश्यक खर्चों को रोका जा सके।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

प्रतिदिन कितनी बार कर सकते हैं ट्राजेंक्शन?

प्रति ट्रांजेक्शन अधिकतम राशि: ₹1,00,000 कर सकते हैं। परडे अधिकतम ट्रांजेक्शन: 10 बार यानी ग्राहक एक बार में अधिकतम ₹1,00,000 तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

SBI UPI ट्रांजेक्शन लिमिट कैसे बदलें?

अगर आप SBI UPI लिमिट को घटाना या बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आप SBI YONO ऐप या नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

SBI YONO ऐप या नेट बैंकिंग लॉगिन करें। UPI ट्रांसफर पर क्लिक करके सेट UPI ट्रांजेक्शन लिमिट विकल्प चुनें। पासवर्ड डालकर वेरीफाई करें। लिमिट चेक करके नई लिमिट फिल कर दें।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

आगे का क्या है प्रॉसेस?

अगर वर्तमान लिमिट ₹1,00,000 है, तो उसे घटा सकते हैं, लेकिन बढ़ा नहीं  सकते। नई लिमिट सेट करने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें। OTP वेरीफिकेशन करें। नई UPI लिमिट लागू हो जाएगी।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

UPI लिमिट क्यों जरूरी है?

अधिकतम लिमिट फिक्स होने से फ्रॉड को रोका जा सकता है। डिजिटल पेमेंट की लत से बचने के लिए लिमिट मैनेज करना जरूरी है। ट्रांजेक्शन सुरक्षित रहते हैं 
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

यूपीआई लिमिट कस्टमाइज करने के लिए क्या करें?

अगर कोई ग्राहक अपनी UPI लिमिट को कस्टमाइज़ करना चाहता है, तो वह SBI YONO ऐप या नेट बैंकिंग के माध्यम से इसे आसानी से मैनेज कर सकता है।

Image credits: FREEPIK

LPG सिलेंडर में पूरी गैस है या नहीं? ऐसे करें तुरंत चेक

Fastest T20 Century: टी20 का सबसे तेज शतक, कौन है ये भारतीय बैट्समैन?

UP चौथे नंबर पर, फिर कौन सा राज्य है मुस्लिम आबादी में सबसे आगे?

Google Alert: 2,500 करोड़ यूजर्स पर AI हैकिंग का खतरा, ऐसे बचें