Utility News
पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी।
इस योजना का मकसद 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए लोगों की फाइनेंशियल हेल्प करना है।
योजना के तहत घर की छत पर 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 30 हजार, 2 किलोवाट पर 60 हजार और 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर अधिकतम 78000 सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है।
हर परिवार को योजना के तहत 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है।
पीएम सूर्य योजना के तहत सब्सिडी के बाद बाकी रकम भी कम ब्याज दर पर बैंकों से मुहैया कराने का इंतजाम किया गया है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकरिक वेबसाइट (www.pmsuryaghar.gov.in/) पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
पीएम सूर्य घर योजना से बिजली के बिल की बचत होगी। साथ ही संबंधित डिस्कॉम को बची बिजली बेचकर आय भी की जा सकती है।
एक अनुमान के मुताबिक, योजना की सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स, बिक्री, स्थापना और अन्य सेवाओं से लगभग 17 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
पीएम सूर्य घर योजना से घरों की छत पर लगाए गए सोलर पैनल से सौर क्षमता में 30 गीगावॉट की बढ़ोतरी होगी।
छतों पर सोलर पैनल लगाने से कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी। अनुमान के मुताबिक, 25 साल में 720 मिलियन टन कार्बन गैस का उत्सर्जन रोका जा सकेगा।