Utility News
क्या आप जानते हैं कि देश में कितने मेडिकल कॉलेज और कितनी एमबीबीएस सीटे हैं। अक्सर मेडिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट इस बारे में जानना चाहते हैं। आइए इस बारे में डिटेल जानते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को लोकसभा में इस बारे में जानकारी दी है। उनके मुताबिक, देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 731 है।
देश में अंडरग्रेजुएट मेडिकल सीटों की संख्या 1.12 लाख है। ऐसा मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में हुआ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने बताया कि साल 2014 में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 और यूजी मेडिकल सीट्स की संख्या 51,348 थी।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मोदी सरकार में 344 नये मेडिकल कॉलेज और यूजी मेडिकल सीट्स की संख्या में 60,652 की बढ़ोत्तरी हुई है।
जेपी नड्डा ने लोकसभा में यह भी बताया कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 22 एम्स स्वीकृत किए हैं। उनमें से 18 चल रहे हैं, जबकि 4 निर्माणाधीन हैं।