Utility News

छोटे से छोटे रूम में फिट होगा ये AC, बस 2K की EMI पर खरीदें

Image credits: social media

गर्मी के बीच बढ़ी एयर कंडीनशर की मांग

चिलचिलाती गर्मी के बीच कूलर-एसी की मांग बढ़ गई है। अगर आप भी AC खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन घर में स्पेस नहीं है तो अब  Portable AC को चुनें ये बेहद स्टाइलिश लगती है। 
 

Image credits: social media

2000 हजार की EMI खरीदें AC

ये Portable AC आप 2000 हजार की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं। साथ ही इसे लगाने का झंझट भी नहीं होगा। आप इसे कही भी आराम से रख कर यूज भी कर सकते हैं।

Image credits: social media

घर लाएं Croma 1.5 Ton Portable AC

आप Croma 1.5 Ton Portable AC खरीद सकते हैं। ऑनलाइन स्टोर पर इसकी कीमत 41990 रुपए है। वहीं HDFC डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए 2000 का डिस्काउंट पा सकते हैं।
 

Image credits: social media

Croma 1.5 Ton Portable AC की खासियत

Croma 1.5 Ton Portable AC कई फीचर के साथ आती है। इसमें कॉपर कंडेंसर दिया लगा है जो 1 साल की वारंटी के साथ आता है। वहीं कंप्रेसर पर 5 साल की गारंटी है।
 

Image credits: social media

Croma 1.5 Ton Portable AC की कूलिंग पावर

Croma 1.5 Ton Portable AC गजब की कूलिंग पावर देता है। ये 120 स्क्वायर फीट रुम को कूल रख सकता है। इसमें स्लीप मोड का ऑप्शन मिलता है। जिससे बढ़िया नींद आती है।


 

Image credits: social media

Croma 1.5 Ton Portable AC में टेम्पेचर सेंसर

Croma 1.5 Ton Portable AC में टेम्पेचर सेंसर लगा हुआ है। इसके अलावा ये एंटी डस्ट फिल्टर और ऑटो रीस्टार्ट फंक्शन के साथ आता है। 

Image credits: social media

Disclaimer

इस वेब स्टोरी में ली गई सारी जानकारी,Croma के ऑफर्स,डिस्काउंट,प्रोडक्ट्स से ली गई है। इस बारे में माय नेशन के निजी विचार शामिल नहीं है। वेब स्टोरी लिखे तक ये Croma पर उपलब्ध हैं। 

Image credits: social media

अब सीधे बचाएं 40-50 हजार, इतने में खरीदें शानदार सोफा सेट

चोर नहीं कर पाएंगे बाल भी बांका,अभी खरीदें ये Safety Lockers

अब नहीं खर्च करने पड़ेंगे 30-40K, 10 हजार में खरीदें शानदार 5G फोन

क्या आपको पता है कि दुनिया की Top 10 मोस्ट विजिटेड वेबसाइट कौन हैं?