घर के भोजन को प्रसाद के रूप में खाने से क्या फायदे होते हैं?
Hindi

घर के भोजन को प्रसाद के रूप में खाने से क्या फायदे होते हैं?

प्रेमानंद महाराज ने बताए फायदे
Hindi

प्रेमानंद महाराज ने बताए फायदे

क्या आप जानते हैं कि घर के भोजन को प्रसाद के रूप में खाने से क्या फायदे होते हैं? प्रेमानंद महाराज ने इसके अद्भुत फायदों के बारे में बताया है। आइए जानते हैं।
 

Image credits: Facebook
प्रसाद से ज्यादा टेस्टी वस्तु कोई नहीं
Hindi

प्रसाद से ज्यादा टेस्टी वस्तु कोई नहीं

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि प्रसाद से बढ़कर स्वादिष्ट कोई वस्तु नहीं होती है। मंदिर में एक छोटा पेड़ा का टुकड़ा मिल जाए तो उसे ग्रहण कर दिल प्रसन्न हो जाता है।

Image credits: Facebook
सत्यनारायण कथा के चरणामृत का स्वाद अलग
Hindi

सत्यनारायण कथा के चरणामृत का स्वाद अलग

वह कहते हैं​ कि गांव में सत्यनारायण कथा के समय पंजीरी बंटती थी। घर में 10 से 12 लीटर दूध है, सब व्यवस्था है। पर उस पंजीरी और चरणामृत का स्वाद अलग है।
 

Image credits: Facebook
Hindi

प्रसाद खाने के बाद दोबारा ग्रहण करने का होता है मन

उनका कहना है कि जब नारायण को भोग लगता है तो थोड़ी सी पंजीरी, चरणामृत या पंचामृत मिलता है, उसे ग्रहण कर ऐसा लगता है कि दोबारा लाइन में खड़े हो जाते।

Image credits: Facebook
Hindi

घर के भोजन को प्रसाद रूप में खाने से आसक्ति नहीं

प्रेमानंद जी कहते हैं कि प्रसाद में एक अलौकिक स्वाद होता है। यदि हम अपने घर के भोजन को प्रसाद बना कर खाएं तो हमारे हृदय में उसकी आसक्ति नहीं रहेगी। 

Image credits: facebook
Hindi

भगवत प्रसाद में सभी दुखों का नाश करने का सामर्थ्य

वह कहते हैं कि समस्त दुखों का नाश करने की सामर्थ्य भगवत प्रसाद में होती है। भगवान की प्रीति देने में भगवान का प्रसाद समर्थ है।

Image credits: facebook
Hindi

नहीं होगी अकाल मृत्यु

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि चरणामृत रोज पीने से ​अकाल मृत्यु नहीं होगी और पुर्नजन्म जन्म नहीं होगा। इन्हीं के बल पर हम माया पर विजय प्राप्त करते हैं। 

Image credits: facebook

जानें प्रेमानंद महाराज से मिलने का सरल तरीका: यहां पूरी जानकारी

महाकुंभ 2025: कब, कहां होगा आयोजन? जानें पूरी डिटेल

FASTag रिचार्ज कैसे करें सिर्फ गाड़ी नंबर से? जानिए पूरी प्रॉसेस

कर्म और धर्म में क्या अंतर? प्रेमानंद महाराज ने बताया