Utility News

कर्म और धर्म में क्या अंतर? प्रेमानंद महाराज ने बताया

Image credits: Facebook

कर्म वही जो धर्म से युक्त हो

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि कर्म वही जो धर्म से युक्त हो। यदि वह धर्म से युक्त न हो तो वह कुकर्म है। वह कर्म नहीं कहा जा सकता।

Image credits: facebook

मंदिर जाना, पूजा करना भी धर्म का एक अंग

वह कहते हैं कि आरती कर देना, मंदिर जाना, पूजा पाठ करना। यह भी उसका एक अंग है। 

Image credits: facebook

जीवन के सभी आचरण धर्मयुक्त होने चाहिए

उन्होंने कहा कि आपका उठने से लेकर सोने तक, जीवन से लेकर मरण तक, आपके जितने आचरण हैं। वह सब धर्मयुक्त होने चाहिए। धर्म का मतलब पूरा जीवन है।

Image credits: facebook

शरण में आदमी को बचाना चाहिए

उनका कहना है कि एक आदमी आपके पास दौड़कर आता है और कहता है कि हमें बचा लीजिए। वह आपके शरण में आ गया। 

Image credits: facebook

यदि उसे मारने वाले को सौंप दिया तो यह हत्या हो गई

वह कहते हैं कि यदि हम उस शख्स को बचाने की जितनी कैपेसिटी रखते हैं। उतनी कोशिश करते हैं तो धर्म है पर यदि हंस कर उसी के हाथ में दे दिया, जो मारने आ रहा है तो यह हत्या हो गई।

Image credits: facebook

दूसरों की रक्षा को बॉडी को ​कष्ट तो भगवान की प्राप्ति

उन्होंने कहा कि दूसरे की रक्षा के लिए यदि हमारे शरीर को भी कष्ट हो जाता है तो सीधे भगवान की प्राप्ति हो जाती है। 

Image credits: Facebook

बुलडोजर एक्शन से पहले कितने दिन का नोटिस जरूरी? जानें जरूरी बातें

प्रेमानंद महाराज: क्या चंदा मांगकर धार्मिक आयोजन कर सकते हैं? 

गर्लफ्रेंड से बदला लेने का मन है? प्रेमानंद महाराज ने बताया क्या करें

डुबकी पर डुबकी लगाए, पर शराब का नशा नहीं, कौन है ये जीव?