Utility News

क्रेडिट कार्ड बंद करने में बैंक कर रहा लेट? परडे मिलेंगे 500,जानें रूल

Image credits: iSTOCK

क्रेडिट कार्ड बंद करने का क्या है प्रॉसेस?

अगर आप क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते हैं, पर बैंक इसमें देरी कर रहा है, तो RBI रूल्स के मुताबिक बैंक को परडे 500रु. का जुर्माना देना होगा। जानें क्रेडिट कार्ड बंद करने का प्रॉसेस।

 

Image credits: iSTOCK

RBI का नियम क्या कहता है?

 RBI रूल्स के मुताबिक अगर कोई कस्टमर अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने का रिक्वेस्ट करता है, तो बैंक या कार्ड जारी करने वाली संस्था को 7 दिनों के भीतर इस प्रॉसेस को शुरू करना होगा।

 

Image credits: iSTOCK

कितने दिन की देरी के बार आप हो जाएंगे हर्जाने के हकदार?

अगर बैंक इसमें देरी करता है, तो उसे 7 दिनों के बाद हर दिन के लिए 500 रुपये का जुर्माना देना होगा, जो सीधे कस्टमर को पेमेंट किया जाएगा।

 

 

Image credits: iSTOCK

क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले बरतनी होगी ये सावधानी

यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कोई भी बकाया नहीं होना चाहिए। RBI ने ये रूल 2022 में पेश किया था, जिससे कस्टमर को अपने अधिकारों की रक्षा मिल सके।
 

Image credits: iSTOCK

कैसे बंद करें क्रेडिट कार्ड?

क्रेडिट कार्ड बंद करने का प्रॉसेस बहुत आसान है, बस आपको ये 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपका क्रेडिट कार्ड क्लोज कर दिया जाएगा। 
 

Image credits: iSTOCK

1. बकाया चुकाएं

किसी भी क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके कार्ड पर कोई भी बकाया नहीं है। जब तक बकाया चुकाया नहीं जाता, तब तक कार्ड बंद नहीं किया जा सकता।


 

Image credits: iSTOCK

2. रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करें

क्रेडिट कार्ड पर जमा किए गए रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करना न भूलें, क्योंकि ये पॉइंट्स आपने अपनी खरीदारी से अर्जित किए हैं।


 

Image credits: iSTOCK

3. रेकरिंग पेमेंट्स क्लियर करें

अगर आपके कार्ड पर रेकरिंग पेमेंट्स जैसे इंश्योरेंस प्रीमियम या OTT मंथली चार्जेज सेट हैं, तो उन्हें बंद करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि सभी भुगतान क्लियर हो चुके हैं।


 

Image credits: iSTOCK

4. बैंक को सूचित करें

अब अपने बैंक को कॉल करके बताएं कि आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते हैं। बैंक आपसे कुछ जानकारी मांगेगा और प्रक्रिया शुरू कर देगा।


 

Image credits: iSTOCK

5. कार्ड को काट दें

प्रॉसेस पूरा होने के बाद, अपना क्रेडिट कार्ड काट दें ताकि यह किसी गलत हाथों में न जाए।

 

 

Image credits: iSTOCK

बैंक आपकी रिक्वेस्ट को टाइम पर पूरा न करें तो देना होगा हर्जाना

RBI के इस रूल्स के तहत, अगर बैंक आपकी रिक्वेस्ट को टाइम पर पूरा नहीं करता है, तो आप उससे हर दिन 500 रुपये के हर्जाने का क्लेम कर सकते हैं।  

Image credits: iSTOCK

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती: न्यू एग्जाम डेट, जाने कब मिलेंगे एडमिट कार्ड

ITR: रिफंड में देरी होने पर गर्वनमेंट आपको देगी ब्याज, जानिए क्या करें

RBI ने लोन के नियमों में किए बड़े बदलाव, जानें आप पर क्या होगा असर

Bank Holidays: क्या शनिवार को बंद रहेंगे बैंक? चेक RBI हॉलिडे लिस्ट