Utility News
गूगल की ईमेल सेवा Gmail अब तक दुनिया भर में 2.5 अरब से भी ज्यादा यूजर्स के बीच पॉपुलर हो चुकी है।
लेकिन हाल ही में, Gmail ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है, जिसमें AI हैकिंग का खतरा बताया गया है। साइबर स्कैमर्स अब AI की मदद से अधिक चालाकी से लोगों को धोखा दे रहे हैं।
साइबर ठग आमतौर पर यूजर्स को कॉल करते हैं और खुद को "Google Agent" बताकर धोखा देने की कोशिश करते हैं। वे दावा करते हैं कि वे Gmail अकाउंट रिकवर करने में मदद करेंगे।
साइबर ठग, यूजर्स को एक ईमेल भेजते हैं, जिसमें एक लिंक दिया जाता है। वे यूजर्स को यह कहकर लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर करते हैं कि इससे उनका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।
जैसे ही यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, साइबर हैकर उनका Gmail अकाउंट एक्सेस कर लेते हैं। इसके बाद वे लॉगिन डिटेल्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी चुरा लेते हैं।
हैक क्लब के फाउंडर जैक लैटा ने बताया कि यह स्कैम एक बड़े स्तर का हो सकता है। साइबर हैकर्स की आवाज़ और बोलने का तरीका अमेरिकी इंजीनियर जैसा लगता है।
हमेशा किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से पहले देखें कि वह लिंक सही है। गूगल की तरफ से आपको कॉल आने की संभावना बहुत कम होती है। अगर कोई कॉल करता है, तो उसे न उठाएं।
Gmail पर Two-Factor Authentication सेट करें ताकि आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहे। किसी भी संदिग्ध ईमेल या कॉल के बारे में तुरंत Google को सूचित करें।