मार्केट के हीरो बनकर उभरे ये 10 शेयर, सेंसेक्स 75,000 के पार
Image credits: freepik
Stock Market में गुरुवार को तूफानी तेजी
शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। Sensex और Nifty भागने लगें। सेंसेक्स 75,000 के पार पहुंच गया। 10 शेयर मार्केट के हीरो बनकर उभरे।
Image credits: Pinterest
कोचिन शिपयार्ड शेयर
कोचिन शिपयार्ड के शेयर (Cochin Shipyard Share) में सबसे ज्यादा उछाल आया। दोपहर 12.30 बजे तक 11.25 फीसदी उछाल।
Image credits: freepik
शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर
शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर (Shiping Corporation India Stock) में रॉकेट सी तेजी आई। 10 फीसदी की तेजी देखी गई।
Image credits: Getty
रेलवे के शेयर
IRFC (Indian Railway Finance Corporation) और RVNL Stock (Rail Vikas Nigam) के शेयर में करीबन 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
Image credits: freepik
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर (PNB Housing Finance Stock) में 8 फीसदी से ज्यादा उछाल आया।
Image credits: Freepik
Adani Ent Share
गौतम अडानी की कंपनी Adani Ent Share में 7.50 फीसदी की तेजी आई।
Image credits: freepik
मझगांव डॉक शेयर
मझगांव डॉक शेयर (Mazgaon Dock) के शेयर में 6.34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
Image credits: freepik
भारत डायनामिक्स का शेयर
भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamic) शेयर में 6.14 फीसदी उछाल रही।
Image credits: Pinterest
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।