Utility News
स्मार्टफोन आज जीवन का अभिन्न हिस्सा है, लेकिन क्या होगा अगर आपका फोन खो जाए या हैक हो जाए? जानें सुरक्षा के उपाय।
फेशियल आईडी, फिंगरप्रिंट, पैटर्न या पिन से अपने फोन को लॉक करें। यह आपकी सुरक्षा को दोगुना कर देता है।
सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क पर बिना सुरक्षा के न जाएं। VPN आपके डेटा को हैकर्स से सुरक्षित रखता है।
Google Play और Apple ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें। अन्य स्रोत से ऐप डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है।
अपने डेटा का नियमित बैकअप लें ताकि फोन खो जाने पर भी आपका डेटा सुरक्षित रहे।
फोन खो जाने पर उसे दूर से लॉक करें या डेटा मिटाएं। Apple iOS और Google Android यूजर्स के लिए इस संबंध में एक गाइडलाइन देता है। क्लाउड बैकअप से आपका डेटा सुरक्षित रहेगा।
पुराने ऐप्स को हटा दें और नियमित रूप से अपडेट्स करें। इससे सुरक्षा खामियों से बचा जा सकता है।
संजय मिश्रा (एथिकल हैकर) बताते हैं कि सॉफ्टवेयर अपडेट न होने पर मोबाइल का उपयोग खतरनाक हो सकता है। अपडेट से 50% हैकिंग का खतरा कम होता है।