Utility News

इन 5 शेयर्स में आई तूफानी तेजी, आज मार्केट के हीरो

Image credits: Social Media

स्टॉक मार्केट में आज बैंकिंग स्टाक्स में तेजी

5 शेयर को मार्केट का सपोर्ट मिला। उनमें Ultratech Cement, इरेडा, आईसीआईसी बैंक, Techno Electro and Engineering  और Yes Bank शामिल हैं। आइए जानते हैं कैसी रही उनकी परफॉर्मेंस?

Image credits: Social Media

IREDA Share

IREDA यानी रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी के शेयर शुरूआती कारोबार में 12 फीसदी तक उछले। 187.10 रुपये पर खुले और दोपहर एक बजे तक 192.20 रुपये के लेवल तक पहुंचे। 

Image credits: Social Media

नवरत्न का दर्जा दिए जाने के बाद तेजी

कंपनी को डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज की तरफ से 'नवरत्न' का दर्जा दिया गया है। उसके बाद कंपनी के शेयर्स में तेजी देखने को मिली है। 

Image credits: Social Media

Ultratech Cement

अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टॉक में तेजी नजर आई। 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35.5 प्रतिशत बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये होने का असर दिखा। 
 

Image credits: Social Media

Yes Bank

मार्केट खुलने के साथ यस बैंक के शेयर्स ने भी तेजी पकड़ी। 27.50 रुपये पर ओपन हुआ शेयर 28.55 रुपये के लेवल तक पहुंचा था।

Image credits: Social Media

Techno Electro and Engineering

कंपनी के शेयरों में उछाल आया। ऐसा 4000 करोड़ का आर्डर मिलने के बाद देखा गया है, जो ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया समेत डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से मिले हैं।

Image credits: Social Media

ICICI Bank

ICICI Bank का स्टॉक 4 प्रतिशत तक बढ़ा। यह पांचवीं ऐसी भारतीय कंपनी और दूसरी बैंक बन गई, जिसने 8 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल को पार किया है।

Image credits: Social Media
Find Next One