Utility News
बेटी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। सुकन्या समृद्धि योजना उन्हीं बेटियों को सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसमें कोई भी निवेश कर सकता है। ये सेफ इनवेस्टमेंट है।
सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है, जिसमें हर साल आप 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं।
अगर आपके घर भी बेटी पैदा हुई है और आप उसका भविष्य सिक्योर करना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना में आप निवेश कर सकते हैं। जो खासतौर पर बेटियों के लिए ही शुरू की गई है।
इसकी सबसे खास बात ये है कि ये बिल्कुल रिस्क फ्री है और इसमें सबसे ज्यादा 8.2 परसेंट का ब्याज मिलता है। खाता खुलने के बाद 15 साल तक आपको पैसे जमा करने होते हैं।
15 साल नियमित जमा करने के बाद 21 वर्षों में एक पर्याप्त धनराशि बनाई जा सकती है, जो बच्चे के जीवन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उपयोगी होगी।
अगर 5 साल की उम्र में किसी बच्ची का सुकन्या खाता खुलता हैं और 15 साल तक लगातार हर साल 1.5 लाख रुपये जमा की जाती है तो उसके 21 साल पूरे होने पर करीब 70 लाख रुपये मिल सकते हैं।
इस सरकारी योजना के तहत 80C के तहत लोग अपना टैक्स भी बचा सकते हैं। कुल मिलाकर इसमें निवेश करने के बाद बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन खत्म हो जाती है।
कोई भी व्यक्ति RBI, इंडियन पोस्ट या अन्य किसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन पत्र डाउनलोड करके एप्लाई किया जा सकता है।