Utility News
हिमाचल प्रदेश से आए कबड्डी प्लेयर्स को प्रेमानंद महाराज ने बड़ी सीख दी। सभी प्लेयर्स महाराज जी के सत्संग में आए थे।
प्रेमानंद जी ने महिला कबड्डी खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग चरित्र को पावन रखें। आहार को शुद्ध रखें और विचारों में कभी निराशा न आने दें।
वह कहते हैं कि जिस विषय में हमें सक्सेस होना है। उसका अभ्यास जरूर करें।
उन्होंने कहा कि अर्जुन सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर इसलिए हुए, क्योंकि जब सब लोग सो जाते थे तो रात में वह धर्नुविद्या का अभ्यास करते थे।
वह कहते हैं कि हम जिस खेल में लगे हैं। उसका अभ्यास इतना प्रवीण हो जाना चाहिए कि सामने वाला हमारे अभ्यास को नष्ट न कर पाए। हमारे अभ्यास को परास्त न कर पाएं।
महाराज जी कहते हैं कि पराजय उसी की होती है, जो अपने पर विश्वास करके अभ्यास में शिथिलता बरतता है।
यदि संयम ठीक है। अभ्यास ठीक है तो एक बार अगर हार भी हो जाती है तो आखिरी में विजय में पहुंचाने वाली होती है।