काम के जवाब: Players को क्या करना चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने बताया

Utility News

काम के जवाब: Players को क्या करना चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने बताया

Image credits: facebook
<p>हिमाचल प्रदेश से आए कबड्डी प्लेयर्स को प्रेमानंद महाराज ने बड़ी सीख दी। सभी प्लेयर्स महाराज जी के सत्संग में आए थे।</p>

हिमाचल प्रदेश के कबड्डी प्लेयर्स को बड़ी सीख

हिमाचल प्रदेश से आए कबड्डी प्लेयर्स को प्रेमानंद महाराज ने बड़ी सीख दी। सभी प्लेयर्स महाराज जी के सत्संग में आए थे।

Image credits: Instagram
<p>प्रेमानंद जी ने महिला कबड्डी खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग चरित्र को पावन रखें। आहार को शुद्ध रखें और विचारों में कभी निराशा न आने दें।<br />
 </p>

आहार शुद्ध रखें, विचारों में न आने दें निराशा

प्रेमानंद जी ने महिला कबड्डी खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग चरित्र को पावन रखें। आहार को शुद्ध रखें और विचारों में कभी निराशा न आने दें।
 

Image credits: facebook
<p>वह कहते हैं कि ​जिस विषय में हमें सक्‍सेस होना है। उसका अभ्यास जरूर करें।<br />
 </p>

अभ्यास करें

वह कहते हैं कि ​जिस विषय में हमें सक्‍सेस होना है। उसका अभ्यास जरूर करें।
 

Image credits: facebook

अर्जुन का दिया उदाहरण

उन्होंने कहा कि अर्जुन सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर इसलिए हुए, क्योंकि जब सब लोग सो जाते थे तो रात में वह धर्नुविद्या का अभ्यास करते थे।

Image credits: facebook

अभ्यास ऐसा हो कि न हों परास्त

वह कहते हैं कि हम जिस खेल में लगे हैं। उसका अभ्यास इतना प्रवीण हो जाना चाहिए कि सामने वाला हमारे अभ्यास को नष्ट न कर पाए। हमारे अभ्यास को परास्त न कर पाएं।

Image credits: facebook

अभ्यास में शिथिलता से पराजय

महाराज जी कहते हैं कि पराजय उसी की होती है, जो अपने पर विश्वास करके अभ्यास में शिथिलता बरतता है। 

Image credits: facebook

प्रैक्टिस ठीक तो हार ​भी विजय दिलाने वाली

यदि संयम ठीक है। अभ्यास ठीक है तो एक बार अगर हार भी हो जाती है तो आखिरी में विजय में पहुंचाने वाली होती है।

Image credits: facebook

प्रेमानंद महाराज: पैरेंट्स को बच्चों के साथ करना चाहिए ऐसा व्यवहार

लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः SAIL में निकली वैकेंसी, जाने कैसे करें Apply

शेयर मार्केट में 2 August को बड़ी गिरावट, बिखर गए ये 10 शेयर

Gold Price Today: 2 अगस्त को 300 रुपए महंगा हुआ सोना, जानें कितनी उछली