Utility News

दुनिया की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गायें कौन? जानिए 10 खास बातें

Image credits: Freepik

दूध उत्पादन में अव्वल

होलस्टीन-फ़्रीज़ियन गायें सालाना 10,000 लीटर से भी ज्यादा दूध देती हैं। यह दुनिया की सबसे ज्यादा दूध देने वाली नस्ल की गाये हैं।

Image credits: Freepik

पोषक तत्वों से भरपूर दूध

इनका दूध A1 और A2 बीटा-कैसिइन प्रोटीन के साथ वसा, और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है।

Image credits: Freepik

वज़न और आकार में बड़ी

वयस्क गायों का वजन 680-770 किलोग्राम और लंबाई 1.45 मीटर होती है।

Image credits: Freepik

किफायती

ये गायें फ़ीड को दूध उत्पादन में तेजी से बदलती हैं, इसकी वजह से किसान किफायती विकल्प चुनते हैं।

Image credits: Freepik

हर मौसम में सफल

उत्तरी यूरोप की होने के बावजूद, ये गायें दुनियाभर के विभिन्न जलवायु और खेती प्रणालियों में अनुकूल हो चुकी हैं।

Image credits: Freepik

काले-सफेद रंग की पहचान

इन गायों को उनके अनोखे काले और सफेद पैटर्न के कारण आसानी से पहचाना जा सकता है।

Image credits: Freepik

लंबी उम्र

होलस्टीन-फ़्रीज़ियन गायों की लंबी आयु उन्हें लंबे समय तक दूध उत्पादन में मदद करती है।

Image credits: Freepik

संभालने में आसान

ये गायें शांत स्वभाव की होती हैं, जो उन्हें हर प्रकार की खेती के लिए उपयुक्त बनाती हैं।

Image credits: Freepik

आनुवांशिक सुधार

समय के साथ प्रजनन में सुधार से दूध की गुणवत्ता और उपज बढ़ी है।

Image credits: Freepik

दुनियाभर में प्रसिद्ध

होलस्टीन-फ़्रीज़ियन गायें अमेरिका, यूके, और भारत में प्रमुख डेयरी नस्ल के रूप में प्रसिद्ध हैं।

Image credits: Freepik
Find Next One