क्या है Deadly Fungal Infection? हर साल 37.5 लाख मौत, जानिए लक्षण
utility-news Sep 24 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:freepik
Hindi
स्टडी: फंगल इंफेक्शन से ज्यादा मौतें
अब तक मच्छरों से फैलने वाले रोगों से ही ज्यादातर लोगों की मौतें होती थी। हालिया स्टडी में एक नई बात सामने आई है। पता चला है कि अब फंगल इंफेक्शन से सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हर साल 38 लाख जिंदगियां लील रहा है ये इंफेक्शन
दशक भर पहले जहां हर साल 20 लाख लोग फंगल संक्रमण का शिकार बन रहे थे। अब हर साल 38 लाख से ज्यादा लोगों की इसकी वजह से मौत हुई है।
Image credits: social media
Hindi
80 देशों में इस बारे में स्टडी
लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज में पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार, भारत सहित 80 देशों में इस संबंध में स्टडी की गई। फंगल कई रोगों में विकारों को बढ़ा देता है। इसलिए मौत की आशंका बढ़ जाती है।
Image credits: Getty
Hindi
मलेरिया से 6 गुना और टीबी से 3 गुना ज्यादा मौतें
इससे मलेरिया से 6 गुना और टीबी से 3 गुना ज्यादा मौतें हुई हैं। इसका कवक एस्परगिलस फ्यूमिगेटस और एस्परगिलस फ्लेव बहुत घातक है। यह फेफड़े के इंफेक्शन की वजह बनता है।
Image credits: social media
Hindi
इन लोगों को ज्यादा दिक्कत
अस्थमा, टीबी और फेफड़ों के कैंसर, ल्यूकेमिया जैसी बीमारियों से पीड़ित इससे प्रभावित लोगों में शामिल हैं, जिनका आर्गेन ट्रांसप्लांट किया गया है।
Image credits: Pexels
Hindi
फंगस इंफेक्शन से 68 फीसदी मौतें
फंगस से पैदा हुए रोगों की वजह से 68 प्रतिशत यानी 25.5 लाख मौतें हुई हैं, हालांकि 12 लाख यानी 32 मृतकों का संबंध अन्य रोगों से था।
Image credits: pexels
Hindi
समय से नहीं पहचान पाते डॉक्टर
सांस रोग की वजह से 32.3 लाख मौतों में से एक तिहाई एस्परगिलस फंगस के संक्रमण से होती हैं। डॉक्टर समय से फंगल रोग पहचान नहीं पाते या बहुत देर से पता कर पाते हैं।