Utility News

कितने प्रकार की होती है Bail-CMअरविंद केजरीवाल को मिली कौन सी जमानत?

Image credits: social media

अरविंद केजरीवाल को 01 जून तक मिली जमानत

नई शराब नीति घोटाले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 01 जून 2024 तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। जिसके बाद लोगों को बेल के बारे में जानने की इच्छा बढ़ गई है। 
 

Image credits: social media

4 प्रकार की होती है जमानत

 

यूं तो हम जेल से बाहर आने को ही जमानत कहते और जानते हैं, लेकिन भारत के कानूनी विधान में जमानत 4 प्रकार की होती है, जो अलग-अलग परिस्थितियों में दी जाती हैं। आईए जानते हैं।  

Image credits: social media

1- अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail)

अग्रिम जमानत खास तौर पर यह उनको दी जाती है जिन्हें ऐसी आशंका होती है कि उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।ऐसी स्थिति में कोई भी अग्रिम जमानत हेतु कोर्ट में एप्लाई कर सकता है।

Image credits: social media

2- अंतरिम जमानत (Interim Bail)

नियमित बेल या अग्रिम जमानत देने से पहले अंतरिम जमानत की पेशकश की जाती है। यह अस्थायी अवधि के लिए होती है।इस बेल पर न्यायालय आरोपी को बहुत ही कम समय के लिए रिहा करता है। 

Image credits: social media

3- नियमित जमानत (Regular Bail)

यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता है तो वह नियमित जमानत के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन दे सकता है। CRPC की धारा 437 के तहत उसे बेल मिल सकती है।

Image credits: social media

4- थाने से जमानत (Bail from Police Station)

यदि कोई व्यक्ति गिरफ्तार होकर थाने आता है तो न्यायालय के अतिरिक्त थाने की पुलिस के पास भी जमानत देने का अधिकार होता है, जो सामान्य क्राइम में चार्जशीट दाखिल होने तक दी जा सकती है।

Image credits: social media

कब नहीं मिलती जमानत?

नॉन वैलेबल क्राइम में अगर कोई केस मजिस्ट्रेट के पास जाता है और उन्हें लगता है कि मामला गंभीर है और बड़ी सजा हो सकती है तो वे जमानत नहीं देते।

Image credits: social media

कम पैसों में हो गया जुगाड़, इतने में घर लाएं Symphony Air Cooler

डायमंड को मात देता व्हाइट गोल्ड, पीले सोने से है इतना महंगा

बिना AC के मिलेगी ठंडी कूलिंग,खिड़की पर लगवाएं ये विंडो कूलर

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर खूब खरीदें सोना, कीमतों पर लगा ब्रेक