Utility News

बिना इंटरनेट WhatsApp मैसेज भेजने की जानिए ये सीक्रेट ट्रिक

Image credits: FREEPIK

अधिकांश यूजर्स को नहीं है इस ट्रिक की जानकारी

आज हम आपको WhatsApp की एक सीक्रेट ट्रिक बताते हैं, जिसकी मदद से बिना इंटरनेट के भी मैसेज भेज सकते हैं। बहुत से WhatsApp यूजर मेटा के इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं।
 

Image credits: FREEPIK

बिना इंटरनेट के कैसे कर सकते हैं मैसेज?

WhatsApp अपने यूजर्स को Proxy फीचर देता है। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने पिछले साल इस फीचर को लॉन्च किया था। इसके जरिए बिना इंटरनेट के WhatsApp मैसेज भेज सकते हैं। 

Image credits: FREEPIK

कैसे करें Proxy फीचर को इनेबल?

सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें। एक बात का ध्यान रखें कि WhatsApp लेटेस्ट वर्जन का होना चाहिए। अब आपको ऐप के दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर जाएं।

 

Image credits: FREEPIK

आगे के लिए फाॅलों करें ये स्टेप

फिर सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज एंड डेटा को सेलेक्ट करके यहां प्रॉक्सी ऑप्शन पर टैप करें। फिर प्रॉक्सी एड्रेस डालकर क्लिक करें। प्रॉक्सी एड्रेस सेव होने पर ग्रीन मार्क दिखाई देगा। 

Image credits: FREEPIK

अगर आए कोई दिक्कत तो दोबारा करें इंस्टाल

इस बात का ध्यान रखें कि यदि प्रॉक्सी फीचर इनेबल होने के बाद भी आप कॉल या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं तो लॉन्ग प्रेस करके प्रॉक्सी एड्रेस को हटाकर नया प्रॉक्सी एड्रेस ऐड कर लें। 

 

Image credits: FREEPIK

भरोसेमंद सोर्स के जरिए ही बनाएं प्रॉक्सी एड्रेस

हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको प्रॉक्सी एड्रेस भी किसी विश्वसनीय सोर्स की मदद से ही बनाना चाहिए।

 

Image credits: FREEPIK

कितना सेफ है प्रॉक्सी नेटवर्क का इस्तेमाल?

दरअसल प्रॉक्सी नेटवर्क में आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या सर्च इंजन की मदद से बिना इंटरनेट के भी मैसेज या कॉल कर सकते हैं। इसको लेकर कई यूजर्स के मन सेफ्टी को लेकर सवाल हो सकता है।

Image credits: FREEPIK

मेटा ने इसे बताया पूरी तरह से सेफ

मेटा ने इस फीचर को लेकर साफ किया कि यह फीचर यूजर्स के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। इस फीचर में कोई दूसरा व्यक्ति यूजर्स के मैसेज या कॉल को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

Image credits: FREEPIK

Jio के इस प्लान में सालभर मिलेगा 2GB डेटा, जानें बाकी फ्री बेनिफिट

कैसे बनवाएं ट्रक ड्राइविंग लाइसेंस, जानें कार-बाइक से कितना अलग

DRDO में नौकरी का सुनहरा मौका, इन विभागों में भी बंपर भर्तियां

बीवी के गहनों पर हक जताना पड़ सकता है महंगा, जानें क्यों और कैसे?