कौन हैं उपेंद्र यादव? विराट कोहली के होते हुए बटोरी सुर्खियां
Hindi

कौन हैं उपेंद्र यादव? विराट कोहली के होते हुए बटोरी सुर्खियां

कितने साल बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहें कोहली?
Hindi

कितने साल बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहें कोहली?

दिल्ली बनाम रेलवे के रणजी ट्रॉफी मैच में विराट कोहली की 13 साल बाद वापसी हुई, लेकिन एक खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोर लीं।

Image credits: Getty
नारे कोहली के गूंजे पर एक बल्लेबाज ने पलटी बाजी
Hindi

नारे कोहली के गूंजे पर एक बल्लेबाज ने पलटी बाजी

मैदान में आरसीबी और विराट कोहली के नारे गूंज रहे थे, लेकिन रेलवे टीम के एक बल्लेबाज ने बाजी पलट दी।

Image credits: Instagram/upendra204/
रेलवे का सितारा चमका
Hindi

रेलवे का सितारा चमका

रेलवे के उपेंद्र यादव ने शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

Image credits: Instagram/upendra204/
Hindi

कौन हैं उपेंद्र यादव?

कानपुर, उत्तर प्रदेश में जन्मे उपेंद्र यादव ने पहले यूपी के लिए खेला, फिर रेलवे टीम से जुड़े।

Image credits: Instagram/upendra204/
Hindi

उपेंद्र यादव का घरेलू क्रिकेट करियर

51 फर्स्ट क्लास मैच, 2370 रन, 7 शतक और 11 अर्धशतक। 48 लिस्ट-ए मैच, 1466 रन, 40 की औसत। 42 टी-20 मैच, 1119 रन, 1 शतक।

Image credits: Instagram/upendra204/
Hindi

रेलवे टीम की रीढ़ बने उपेंद्र

कर्ण शर्मा के साथ मिलकर उपेंद्र यादव ने रेलवे की पारी को मजबूती दी और दिल्ली के गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी।

Image credits: Instagram/upendra204/
Hindi

विराट कोहली के होते हुए भी उपेंद्र यादव ने बटोरी सुर्खियां

इस मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली पर थीं, लेकिन उपेंद्र यादव अपने प्रदर्शन से चर्चा में आ गए।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या आईपीएल में दिखेंगे उपेंद्र यादव?

उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही आईपीएल में भी नजर आ सकते हैं।

Image credits: Instagram

रणजी में विराट कोहली को कितने पैसे मिल रहे? जानकर यकीन नहीं होगा

महाकुंभ भगदड़ में 30 की मौत, जानें कैसे तय होती है मुआवजे की रकम?

राशन मिलना होगा बंद! जल्द करें ये जरूरी अपडेट

बजट 2025: टैक्सपेयर्स को मिलेगी राहत? जानें क्‍या