प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार की सुबह मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25—25 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है।
आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिरकार मुआवजे की रकम कैसे तय होती है? आइए जानते हैं इससे जुड़े नियम।
इस तरह की घटनाओं के मामले में मुआवजा तय करने में कई अहम पहलुओं का ध्यान रखा जाता है।
पीड़ितों को हुए नुकसान का आंकलन। इलाज में होने वाला खर्च। मृतकों के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की जरूरतों के अलावा अंतिम संस्कार के खर्च का भी ध्यान रखा जाता है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के भगदड़ मामले की जांच न्यायिक आयोग के हवाले कर दिया। आयोग ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।
चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत सिंह ने गुरुवार को प्रयागराज का दौरा कर हालात का जायजा लिया।