Utility News

किस AC में होती है बिजली की बचत- किसका है मेंटेनेंस चार्ज ज्यादा?

Image credits: FREEPIK

आसमान से बरस रही है आग

दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में आसमान से आग बरस रही हैं।कई टेंप्रेचर 50 डिग्री पहुंच गया है। इस गर्मी में AC मददगार तो बना है लेकिन इलेक्ट्रिक बिल बढ़ने का भी डर सता रहा है। 

Image credits: FREEPIK

कितने प्रकार के होते हैं AC?

AC प्रमुख रूप से 2 प्रकार के होते हैं। पहला  Window AC और दूसरा Split. AC। दोनों ही AC की अपनी अलग-अलग खूबियां और खामियां हैं। क्या आप जानते हैं कि कौन AC ज्यादा बिजली बचाती है?

Image credits: FREEPIK

कौन AC करती है ज्यादा बिजली की बचत?

बिजली बचत की बात की जाए तो Split AC ज्यादा फायदेमंद लगती है क्योकि Windows की तुलना में Split AC ज्यादा पावर सेविंग करती है।

 

Image credits: FREEPIK

Split AC कैसे कम खर्च करती है बिजली?

जिसकी सबसे प्रमुख कारण ये है कि Split AC कूलिंग जल्दी करती है और इसमें कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इनवर्टर, कंवर्टेबल आदि होते हैं, जो बिजली बचत करने में सक्षम होती है। 

Image credits: FREEPIK

Windows AC मेंटेनेंस खर्च आता है कम

Split AC की अपेक्षा Windows AC का मेंटेनेंस खर्च ज्यादा किफायती होता है, क्योकि विंडोज में सिंगल यूनिट होती है, जिसकी वजह से उसकी क्लीनिंग आसान है। Split AC में दो यूनिट होते हैं।

Image credits: FREEPIK

Windows AC होती है सस्ती?

Split AC प्राइज ज्यादा होता है। Split AC महंगी होती है। उसकी अपेक्षा Windows AC का रेट सस्ता होता है। Split AC की तुलना में विंडोज AC की कीमत 4-6 हजार रुपये सस्ती होती है।

 

Image credits: FREEPIK

किसे खरीदना होगा फायदेमंद?

अब सवाल है कि कौन सा AC खरीदें? तो ये आपकी जरूरत और बजट पर निर्भर करता है। अगर ज्यादा एरिया ठंडा रखना है और बजट की चिंता नहीं है तो Split AC खरीदें अन्यथा  Windows AC चुन सकते हैं। 

 

Image credits: FREEPIK

1 जून से बदल जाएंगे ये 5 रूल्स- रसोई से लेकर गाड़ी तक के बढ़ेंगे खर्च

लग्जरी क्रूज,12 प्लेन,600 स्टॉफ,ऐसी होगी Anant Ambani की प्री वेडिंग

लगातार गिर रहे सोने के दाम,अब हुआ इतना सस्ता

IRCTC Tour Package: अयोध्या, काशी, प्रयागराज और बोधगया का करें दर्शन