बधाई हो बॉलीवुड में खुशिया आईं है। दरअसल, एक्ट्रेस यामी गौतम मां बन गई हैं। उन्होंने 10 मई को बेटे को जन्म दिया है। जिसका नाम उन्होंने वेदविद् रखा है। फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
फिलहाल के लिए यामी गौतम मदरहुड इन्जॉय कर रही हैं लेकिन उनकी फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट में कमी नहीं आई है। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का जूलरी कलेक्शन लेकर आए हैं।
यामी गौतम का लेयर डायमंड सेट आप वेस्टर्न और एथनिक हर आउटफिट के साथ टीमअप कर सकती हैं। वैसे तो डायमंड बहुत महंगा है लेकिन 1kके अंदर आर्टिफिशियल नेकलेस ले सकती हैं।
आजकल पर्ल डिजाइन नेकलेस ट्रेंड में है। आप भी मॉर्डन लुक के लिए यामी जैसा पर्ल नेकलेस चुनें। साथ में लॉन्ग या फिर हुकप्स इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।
अगर शादी होने वाली है तो कई सारे नेकलेस की बजाय यामी गौतम का लॉन्ग चेन डिजाइन सेट चुने। जिसे आप साड़ी-लहंगा दोनों के साथ पहना सकता है। साथ में सुई धागा इयररिंग्स अच्छे लगेंगे।
यामी गौतम का अनकट डायमंड लहंगे के साथ जबरदस्त लुक देता है। आप ड्यूप में ऐसा सेट खरीद सकती हैं। ये रॉयल होने के साथ पूरे गले को कवर करता है। जिससे ज्यादा जूलरी की जरुरत नहीं पड़ेगी।
अगर छोटे नेकलेस पहनना पसंद करती हैं तो यामी गौतम का हैवी मैटेलिक स्टोन वर्क नेकलेस चुन सकती हैं। स्टड इयररिंग्स के साथ ये डिजाइन आउटफिट को कंप्लीट करेगी।
रानी हार रॉयलिटी देने के लिए परफेक्ट है। आप भी ब्राइड टू भी है तो ग्रीन स्टोन या फिर एमराल्ड लुक में रानी हार खरीद सकती हैं। साथ में मैचिंग झुमकी अच्छी लगेंगी।