Utility News

सासू मां चूम लेंगी माथा, स्टाइल करें Yami Gautam जैसी जूलरी

Image credits: pinterest

यामी गौतम ने दिया बेटे को जन्म

बधाई हो बॉलीवुड में खुशिया आईं है। दरअसल, एक्ट्रेस यामी गौतम मां बन गई हैं। उन्होंने 10 मई को बेटे को जन्म दिया है। जिसका नाम उन्होंने वेदविद् रखा है। फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। 

Image credits: pinterest

बेहद स्टाइलिश हैं यामी गौतम

फिलहाल के लिए यामी गौतम मदरहुड इन्जॉय कर रही हैं लेकिन उनकी फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट में कमी नहीं आई है। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का जूलरी कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: pinterest

लेयर डायमंड सेट

यामी गौतम का लेयर डायमंड सेट आप वेस्टर्न और एथनिक हर आउटफिट के साथ टीमअप कर सकती हैं। वैसे तो डायमंड बहुत महंगा है लेकिन 1kके अंदर आर्टिफिशियल नेकलेस ले सकती हैं। 

Image credits: pinterest

पर्ल डिजाइन नेकलेस

आजकल पर्ल डिजाइन नेकलेस ट्रेंड में है। आप भी मॉर्डन लुक के लिए यामी जैसा पर्ल नेकलेस चुनें। साथ में लॉन्ग या फिर हुकप्स इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। 

Image credits: pinterest

लॉन्ग चेन डिजाइन सेट

अगर शादी होने वाली है तो कई सारे नेकलेस की बजाय यामी गौतम का लॉन्ग चेन डिजाइन सेट चुने। जिसे आप साड़ी-लहंगा दोनों के साथ पहना सकता है। साथ में सुई धागा इयररिंग्स अच्छे लगेंगे।

Image credits: pinterest

अनकट डायमंड सेट

यामी गौतम का अनकट डायमंड लहंगे के साथ जबरदस्त लुक देता है। आप ड्यूप में ऐसा सेट खरीद सकती हैं। ये रॉयल होने के साथ पूरे गले को कवर करता है। जिससे ज्यादा जूलरी की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: pinterest

हैवी मैटेलिक स्टोन वर्क नेकलेस

अगर छोटे नेकलेस पहनना पसंद करती हैं तो यामी गौतम का हैवी मैटेलिक स्टोन वर्क नेकलेस चुन सकती हैं। स्टड इयररिंग्स के साथ ये डिजाइन आउटफिट को कंप्लीट करेगी। 

Image credits: pinterest

हैवी रानी हार

रानी हार रॉयलिटी देने के लिए परफेक्ट है। आप भी ब्राइड टू भी है तो ग्रीन स्टोन या फिर एमराल्ड लुक में रानी हार खरीद सकती हैं। साथ में मैचिंग झुमकी अच्छी लगेंगी।  

Image credits: pinterest
Find Next One