Utility News

कौन थे Ebrahim Raisi? जिनके शासन में 5 हजार लोगों दी गई फांसी

Image credits: x

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन

इजरायल से जारी तनाव के बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का प्लेन क्रैश में निधन हो गया रिपोर्ट्स की माने तो ईरानी सेना ने हेलीकॉप्टर कमल पर ढूंढ लिया है। 
 

Image credits: x

इब्राहिम रईसी की मौत ईरान के लिए  झटका

इब्राहिम रईसी उस वक्त हादसे का शिकार हुए जब मिडल ईस्ट में टेंशन चरम पर है। बता दें उन्हें ईरान के प्रमुख आयुतुल्लाह खुमैनी का उत्तराधिकारी माना जाता था।

Image credits: x

आखिर कौन थे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

इब्राहिम रईसी का जन्म 1960 में हुआ था। वह शुरू से  राजनीति में दिलचस्पी रखते थे छात्र जीवन में उन्होंने मोहम्मद रेजा शाह के खिलाफ आवाज उठाई और राजनीति में कदम रखा। 

Image credits: x

इस्लामिक क्रांति में इब्राहिम रईसी का योगदान

मोहम्मद रेजा शाह के खिलाफ रईसी ने  प्रदर्शनों में भाग लिया और यही इस्लामी क्रांति  ईरान में परिवर्तन का गवाह बनी। 1979 में अयातुल्ला खुमैनी ने शाह को सत्ता से बेदखल कर दिया। 
 

Image credits: x

कट्टरपंथी विचारधारा के समर्थक थे इब्राहिम रईसी

दुनिया में  इब्राहिम रईसी की गिनती दुनिया के सबसे कट्टरपंथी विचारधारकों में होती थी। वह ईरानी न्यायपालिका के प्रमुख भी रहे हैं इसके अलावा राजनीतिक विचार उन्हें सबसे अलग बनाते थे।

Image credits: x

ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता के करीबी इब्राहिम रईसी

इब्राहिम रईसी को ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रुहुल्ला खुमैनी  का बेहद करीबी शख्स माना जाता था।

Image credits: x

2021 में संभाली ईरान के राष्ट्रपति की कमान

इब्राहिम रईसी ने 2021 में ईरान के राष्ट्रपति के कमान संभाली थी। वे अक्सर खुद को भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट से निपटने वाले शख्स के तौर पर पेश करते थे।
 

Image credits: x

हमेशा काली पगड़ी पहनते थे इब्राहिम रईसी

इब्राहिम रईसी जनता के बीच कट्टर इस्लाम विचारधारा  की छवि स्थापित करना चाहते थे इसलिए वह शिया  परंपरा के मुताबिक काली पगड़ी पहनते थे।

Image credits: x
Find Next One