कौन थे Ebrahim Raisi? जिनके शासन में 5 हजार लोगों दी गई फांसी
Hindi

कौन थे Ebrahim Raisi? जिनके शासन में 5 हजार लोगों दी गई फांसी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन
Hindi

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन

इजरायल से जारी तनाव के बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का प्लेन क्रैश में निधन हो गया रिपोर्ट्स की माने तो ईरानी सेना ने हेलीकॉप्टर कमल पर ढूंढ लिया है। 
 

Image credits: x
इब्राहिम रईसी की मौत ईरान के लिए  झटका
Hindi

इब्राहिम रईसी की मौत ईरान के लिए  झटका

इब्राहिम रईसी उस वक्त हादसे का शिकार हुए जब मिडल ईस्ट में टेंशन चरम पर है। बता दें उन्हें ईरान के प्रमुख आयुतुल्लाह खुमैनी का उत्तराधिकारी माना जाता था।

Image credits: x
आखिर कौन थे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी
Hindi

आखिर कौन थे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

इब्राहिम रईसी का जन्म 1960 में हुआ था। वह शुरू से  राजनीति में दिलचस्पी रखते थे छात्र जीवन में उन्होंने मोहम्मद रेजा शाह के खिलाफ आवाज उठाई और राजनीति में कदम रखा। 

Image credits: x
Hindi

इस्लामिक क्रांति में इब्राहिम रईसी का योगदान

मोहम्मद रेजा शाह के खिलाफ रईसी ने  प्रदर्शनों में भाग लिया और यही इस्लामी क्रांति  ईरान में परिवर्तन का गवाह बनी। 1979 में अयातुल्ला खुमैनी ने शाह को सत्ता से बेदखल कर दिया। 
 

Image credits: x
Hindi

कट्टरपंथी विचारधारा के समर्थक थे इब्राहिम रईसी

दुनिया में  इब्राहिम रईसी की गिनती दुनिया के सबसे कट्टरपंथी विचारधारकों में होती थी। वह ईरानी न्यायपालिका के प्रमुख भी रहे हैं इसके अलावा राजनीतिक विचार उन्हें सबसे अलग बनाते थे।

Image credits: x
Hindi

ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता के करीबी इब्राहिम रईसी

इब्राहिम रईसी को ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रुहुल्ला खुमैनी  का बेहद करीबी शख्स माना जाता था।

Image credits: x
Hindi

2021 में संभाली ईरान के राष्ट्रपति की कमान

इब्राहिम रईसी ने 2021 में ईरान के राष्ट्रपति के कमान संभाली थी। वे अक्सर खुद को भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट से निपटने वाले शख्स के तौर पर पेश करते थे।
 

Image credits: x
Hindi

हमेशा काली पगड़ी पहनते थे इब्राहिम रईसी

इब्राहिम रईसी जनता के बीच कट्टर इस्लाम विचारधारा  की छवि स्थापित करना चाहते थे इसलिए वह शिया  परंपरा के मुताबिक काली पगड़ी पहनते थे।

Image credits: x

WOW: इस ट्रिक के जरिए 1 Instagram ऐप पर आप चला सकते हैं 5 एकाउंट

इस देश में 200 INR लाखों बराबर, कुछ मिनटों में बन जाएंगे लखपति !

बैंकिंग क्षेत्र में क्या है ECS का उपयोग?- आपके भी आ सकती है काम

Gold Rate Today: खूब रुला रहे सोने के दाम, पहुंचा 75 हजार के करीब