Utility News
उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 09 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्हें तबले की कला विरासत में मिली, उनके पिता अल्ला रक्खा खान भी एक प्रसिद्ध तबला वादक थे।
जाकिर हुसैन ने 11 साल की उम्र में अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट दिया, जिससे उन्होंने कला के क्षेत्र में अपनी यात्रा की शुरुआत की।
1973 में उनका पहला एलबम 'लिविंग इन द मटेरियल वर्ल्ड' लॉन्च हुआ, जिसने उन्हें संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई।
उस्ताद जाकिर हुसैन वो पहले भारतीय संगीतकार थे जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था।
जाकिर हुसैन को संगीत के क्षेत्र में उनका सर्वोत्तम योगदान देने के लिए दो बार ग्रेमी अवॉर्ड से नवाजा गया।
इतनी पहचान के बावजूद, जाकिर हुसैन खुद को सबसे बेहतरीन तबला वादक नहीं मानते और कहते हैं कि उनके साथी भी उनसे बेहतर तबला बजाते हैं।
उस्ताद जाकिर हुसैन ने 1978 में इटैलियन अमेरिकी कथक नृत्यांगना एंटोनिया मिनेकोला से शादी की और उनकी दो बेटियाँ अनीसा और इसाबेला कुरैशी हैं।
जाकिर हुसैन ने 12 साल की उम्र में अपने पिता के साथ एक कॉन्सर्ट में प्रदर्शन किया, जिसमें पंडित रविशंकर और उस्ताद अली अकबर खान जैसे दिग्गज शामिल थे।
जाकिर हुसैन ने एक बार बताया कि जब उन्हें एक प्रदर्शन के बाद सिर्फ 5 रुपए मिले, तो वो उनके लिए सबसे कीमती तोहफा था।
उस्ताद जाकिर हुसैन भारतीय शास्त्रीय संगीत के महत्व को बताते हुए कहते हैं कि हिंदुस्तानी संगीत स्टेडियम के लिए नहीं है, यह कमरे का संगीत है।