Utility News

जाकिर हुसैन के बारे में 10 खास बातें, जानकर होगी हैरानी

Image credits: instagram

जाकिर हुसैन का जन्म

उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 09 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्हें तबले की कला विरासत में मिली, उनके पिता अल्ला रक्खा खान भी एक प्रसिद्ध तबला वादक थे।

Image credits: instagram

11 साल की उम्र में पहला कॉन्सर्ट

जाकिर हुसैन ने 11 साल की उम्र में अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट दिया, जिससे उन्होंने कला के क्षेत्र में अपनी यात्रा की शुरुआत की।

Image credits: instagram

पहला एलबम 'लिविंग इन द मटेरियल वर्ल्ड'

1973 में उनका पहला एलबम 'लिविंग इन द मटेरियल वर्ल्ड' लॉन्च हुआ, जिसने उन्हें संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई।

Image credits: instagram

व्हाइट हाउस में आमंत्रण

उस्ताद जाकिर हुसैन वो पहले भारतीय संगीतकार थे जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था।

Image credits: instagram

दो बार ग्रेमी अवॉर्ड

जाकिर हुसैन को संगीत के क्षेत्र में उनका सर्वोत्तम योगदान देने के लिए दो बार ग्रेमी अवॉर्ड से नवाजा गया।

Image credits: instagram

साक्षात्कार में खुद को बेस्ट नहीं मानते

इतनी पहचान के बावजूद, जाकिर हुसैन खुद को सबसे बेहतरीन तबला वादक नहीं मानते और कहते हैं कि उनके साथी भी उनसे बेहतर तबला बजाते हैं।

Image credits: instagram

पत्नी एंटोनिया मिनेकोला

उस्ताद जाकिर हुसैन ने 1978 में इटैलियन अमेरिकी कथक नृत्यांगना एंटोनिया मिनेकोला से शादी की और उनकी दो बेटियाँ अनीसा और इसाबेला कुरैशी हैं।

Image credits: social media

12 साल की उम्र में किया था पहला मंच प्रदर्शन

जाकिर हुसैन ने 12 साल की उम्र में अपने पिता के साथ एक कॉन्सर्ट में प्रदर्शन किया, जिसमें पंडित रविशंकर और उस्ताद अली अकबर खान जैसे दिग्गज शामिल थे।

Image credits: social media

सबसे कीमती तोहफा-5 रुपए

जाकिर हुसैन ने एक बार बताया कि जब उन्हें एक प्रदर्शन के बाद सिर्फ 5 रुपए मिले, तो वो उनके लिए सबसे कीमती तोहफा था।

Image credits: social media

भारतीय शास्त्रीय संगीत कमरे का संगीत

उस्ताद जाकिर हुसैन भारतीय शास्त्रीय संगीत के महत्व को बताते हुए कहते हैं कि हिंदुस्तानी संगीत स्टेडियम के लिए नहीं है, यह कमरे का संगीत है।

Image credits: Wikipedia

घर बनवाते समय इन टिप्स को आजमाएं, करें लाखों की बचत

पैन 2.0 में क्या है खास, जानें पुराना पैन कार्ड रहेगा या होगा बेकार?

UP: इस जिले में बने सबसे ज्‍यादा आयुष्मान कार्ड, जानिए कैसे बनवाएं?

महाकुंभ 2025: एक क्लिक में जानें हर जरूरी जानकारी