Utility News
सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है, खासकर उन लोगों के लिए जो हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले सकते।
अब आयुष्मान भारत वय वंदन योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी यह सुविधा दी जा रही है। उन्हें 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज का लाभ मिलेगा।
आयुष्मान कार्ड बनवाने में उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला सबसे आगे है, जहां सबसे ज्यादा बुजुर्गों ने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया है।
8325 बुजुर्गों ने पहले ही आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवा लिया है। ये सभी रजिस्टर्ड सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है।
बुजुर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) या योजना से जुड़े प्राइवेट अस्पतालों में जाकर आयुष्मान कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।